जिले की 5 समिति दिल्ली के लिए हुई चयनित, बैंक सीईओ पटले ने ली वीसी

बालाघाट. पैक्स कम्प्यूटराइजेशन सुविधा के लिये मध्यप्रदेश स्तर पर बालाघाट जिले में सराहनीय कार्य प्रगति पर है. इस आशय की जानकारी देते हुए बैंक सीईओ आर. सी. पटले ने वीसी के माध्यम से बताया कि पैक्स कम्प्यूटराइजेशन में जिले में हुए उत्कृष्ट कार्य 5 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के कर्मचारी दिल्ली जाएंगे जो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. श्री पटले ने बताया कि दिल्ली के लिए चयनित समितियों की कार्यवाही जिला मुख्यालय स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है.  

वीसी के माध्यम पटले ने निर्देशित किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में बैंक मुख्यालय से जारी निर्देशों के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करे. श्री पटले ने कहा कि वर्तमान में जिले में उपार्जन का कार्य प्रगति में है. जिसके अंतर्गत प्रतिदिन ईपीओ, रेडी टू ट्रांसपोर्ट, हेडलिंग चालान, लोन के ईपीओ क्लियर करे और शासन के निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करे. वीसी में शाखा प्रबंधक, सस्था प्रबंधक, सुपरवाइजर, डाटा आपरेटर शामिल हुए.


Web Title : 5 COMMITTEES OF DISTRICT SELECTED FOR DELHI, BANK CEO PATLE TAKES VC