सीआरपीएफ जवानों और यात्रियों से भरी बस के बीच आमने-सामने की टक्कर, 6 सीआरपीएफ जवान और 3 यात्री घायल

बालाघाट. चांगोटोला थाना अंतर्गत नैनपुर रोड पर प्रातः 10 बजे सीआरपीएफ जवानों और यात्रियों से भरी बस आमने-सामने से टकरा गई. जिसमें सीआरपीएफ के 06 जवान और यात्री बस में सवार में 03 लोग घायल हो गए. हालांकि घायलों को मामुली चोटें होने से लामता स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हंे छुट्टी दे दी गई.

लामता थाना प्रभारी डी. एस. डामोर की मानें तो नारायण बस एमपी 50 पी 0293 बालाघाट से नैनपुर की ओर जा रही थी. जबकि सीआरपीएफ जवानों की भरी बस क्रमांक एमपी 04 पीए 0965 मंडला से लांजी की ओर जा रही थी. चूंकि यह मार्ग संकरा होने और सड़क के साईड सोल्डर भरे नहीं होने के कारण बस चालकों की लापरवाही के कारा आमने-सामने से टकरा गई.  

जिससे बस में सवार सीआरपीएफ के 06 जवान और यात्री बस के 03 यात्री घायल हो गए. जिसकी जानकारी के बाद चांगोटोला और लामता थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल जवानों एवं यात्रियों को लामता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उपचार के बाद सभी को छुट्दी दे दी गई है. जबकि दोनो ही क्षतिग्रस्त बसों को चांगोटोला थाने खड़ा किया गया है.


Web Title : 6 CRPF JAWANS AND 3 PASSENGERS INJURED IN HEAD ON COLLISION BETWEEN BUS FULL OF CRPF PERSONNEL AND PASSENGERS