60 हजार 900 रुपये महुआ लाहन जप्त

बालाघाट. आबकारी आयुक्त मके निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के अमले ने आज 27 मई को ग्राम बकेरा, पीपरटोला एवं पायली में छापामार कार्यवाही कर 60 हजार 900 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त की गई है.

अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आबकारी वृत वारासिवनी के ग्राम बकेरा और वृत बालाघाट के ग्राम पीपरटोला एवम पायली में अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर 44 प्लास्टिक की बोरियों मे भरा हुआ लगभग 870 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया. जप्त महुआ लाहन के सेंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया है. जप्त लाहन की कीमत लगभग 60 हजार 900 रुपये है. मामले में आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण अज्ञात के खिलाफ पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास, आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा आबकारी मुख्य आरक्षक एवम आरक्षक उपस्थित थे.


Web Title : 60,900 RUPEES MAHUA LAHAN SEIZED