टीम लक्ष्य हरित बैहर 300 पौधों का करेगी रोपण

बालाघाट. हर पर कुछ नया करने की ललक रखने वाले बैहर के युवाओं ने गत वर्ष से बैहर नगर को हराभरा करने की सोच को पूरी तैयारी के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाकर मुख्य मार्ग के दोनों तरफ एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण करने की शुरुआत की थी. जिसके तहत जनसहयोग से कुल 600 पौधे लगाये गये थे. जिसमें 90 प्रतिशत पौधे सफल होकर एक वर्ष में ही वे सभी पौधे दस से पंद्रह फिट के हो चुके है.

लक्ष्य हरित बैहर टीम के सदस्य नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि गत वर्षानुसार इस वर्ष भी टीम जनसहयोग से ही 300 पौधों के रोपण की तैयारी प्रारंभ कर दी है. जिसकी संख्या लोगो के सहयोग को ध्यान में रखते हुए कम ज्यादा हो सकती है, लक्ष्य हरित बैहर सीजन-2 का कार्यक्रम दो क्षेत्र में होगा. जिसके अंतर्गत जय स्तंभ चौक से कमलनगर चौक तक होगा जिसे दो चरणों मे प्रथम भाटिया पेट्रोल पंप से कमल नगर तक एवं दूसरा चरण माता मंदिर चौक से जय स्तंभ तक होगा, वही दूसरे कार्यक्रम का प्रथम चरण बंजर कॉलोनी चौक से जेल भवन एवं द्वितीय चरण जेल भवन से रौंदाटोला चौक तक करना प्रस्तावित है जिसे सहयोग एवं परिस्थितियों अनुसार फेरबदल किया जा सकता है.

श्री परिहार ने बताया कि गत वर्ष किये गए वादे अनुसार लक्ष्य हरित बैहर टीम इस वर्ष ऐसे वृक्षमित्रो जिन्होंने अपने घर, दुकान के सामने के सामने के पौधों का खाद, पानी, सफाई आदि का ध्यान रखा हो एवं उनके पौधों की बढ़त भी प्रेरणादायक हो को उत्कृष्ट वृक्षमित्र सम्मान से सम्मानित करेगी. अतः सर्वे टीम के आने के पूर्व सभी वृक्षमित्र अपने पौधों की उचित देखरेख कर उसे सजा कर तैयार रखे. जिससे सम्मान के लिए आपका चयन किया जा सकेगा. इस सत्र के कार्यक्रम की सांकेतिक शुरुआत 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस में बस स्टैंड बैहर से प्रारंभ होगी. जिसका समय शाम 5 बजे से रहेगा. जिसमें लक्ष्य हरित बैहर टीम के साथ नगरपरिषद, वन विभाग, स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि, युवा वर्ग एवं गणमान्य नागरिक कोविड नियमो का पालन करते हुए उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.


Web Title : TEAM TARGETS GREEN BEHAR TO PLANT 300 PLANTS