बोर्ड परीक्षाओं के प्रथम चरण का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ, मूल्यांकनकर्ताओं का बड़ा मानदेय, 60 हजार उत्तरपुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन

बालाघाट. माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य भी प्रारंभ हो गया है.  गत 10 फरवरी तक दसवीं और बारहवी की हो चुकी परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य जिले में 22 फरवरी से प्रारंभ हो गया है. प्रथम चरण के इस मूल्यांकन कार्य में कक्षा दसवी के हिन्दी और संस्कृत तथा बारहवीं के अंग्रेजी और हिन्दी विषयों का मूल्यांकन किया जाएगा.

एक जानकारी के अनुसार प्रथम चरण के मूल्यांकन के लिए बालाघाट में दसवी हिन्दी विषय की 17505 और संस्कृत विषय की 15820 तथा बारहवी अंग्रेजी विषय की 12838 और हिन्दी विषय की 14064 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार सभी उत्तरपुस्तिका में बार-कोड होगा. जिसकी ही जांच मूल्यांकनकर्ता (परीक्षक) को करनी है, बिना बार-कोड की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.  इस बार बोर्ड द्वारा मूल्यांकनकर्ताओं के मूल्यांकन राशि को बढ़ाया गया है. जिसमें दसवी में प्रति उत्तरपुस्तिका 15 रूपए और बारहवीं की प्रति उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का 16 रूपए मूल्यांकनकर्ता को दिया जाएगा. इसके अलावा शहर से बाहर से आने वाले मूल्यांकनकर्ता को 150 रूपए डीए और शहर के मूल्यांकनकर्ताओं को 130 रूपए वाहन भत्ता मिलेगा.   जिसके लिए सभी विषयों की विशेषज्ञ शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में लगाई है. मूल्यांकन का कार्य मूल्यांकन संेटर के 08 कक्षो में किया जाएगा.  मूल्यांकन प्रारंभ होने से पूर्व मूल्यांकन के लिए बालाघाट पहुंची उत्तरपुस्तिकाओं को सीलबंद कमरे से पुलिस की मौजूदगी में निकालकर मूल्यांकनकर्ताओं को उत्तरपुस्तिकाए प्रदान की गई.


Web Title : EVALUATION WORK OF FIRST PHASE OF BOARD EXAMINATIONS BEGINS, LARGE HONORARIUM OF EVALUATORS, 60 THOUSAND ANSWER SHEETS WILL BE EVALUATED