40 वर्षो से पट्टे के लिए भटक रहे खैरी गांव के 7 परिवार

बालाघाट. जहां सरकार सालो से काबिज लोगों को पट्टा देने की बात कर रही है, वहीं मुख्यालय से लगे खैरी पंचायत के 7-8 परिवार, 40 वर्षो से पट्टा का इंतजार कर रहे है लेकिन उनकी कोई फरियाद नहीं सुन रहा है. जिसको लेकर कई बार पंचायत और जनपद तक परिवार के सदस्यों ने अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन हर बार उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया. स्थिति यह है कि 40 वर्षो से पट्टा नहीं होने से ग्रामीण गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे में कैसे अंतिम छोर का व्यक्ति शासन की योजनाओं से लाभांवित होगा, यह एक बड़ा सवाल है. फिलहाल एक बार फिर परिवार के बुजुर्ग महिलाओं ने मुख्यालय में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्या से  प्रशासन को अवगत कराया. अब देखना है कि प्रशासन, खैरी के उंगली में गिने जाने लायक 7-8 परिवारों को पट्टा दिलाने में किस प्रकार की तत्परता दिखाता है.  

रमलाबाई बोरकर ने बताया कि ग्राम पंचायत खैरी में लगभग 7-8 परिवार विगत 40 वर्षों से निवास कर रहे है, ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना का सभी को लाभ मिल रहा है और वह अपना आवास बना रहे है लेकिन हमारे पास पट्टा ना होने की वजह से हमें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा. हमें आबादी की शासकीय भूमि पर निवास करते हुए लगभग 40 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. वही हमारे द्वारा कई बार पंचायत के माध्यम से पट्टे की गुहार लगाई गई. लेकिन आज दिनांक तक हमारी सुनवाई नहीं हुई. हमारी यही मांग हैं कि शासन हमें जल्द से जल्द पट्टा बनाकर दे, ताकि हम लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सके.


Web Title : 7 FAMILIES OF KHAIRI VILLAGE WANDERING FOR LEASE FOR 40 YEARS