थम नहीं रही चोरियों की वारदात, सूने मकान मंे फिर चोरो ने बोला धावा

बालाघाट. जिले में लगातार एक के बाद एक चोरी की घटना ने सनसनी मचा दी. पहले पंजाब नेशनल बैंक मंे चोरी का प्रयास फिर डेकोरेशन शॉप और आबकारी कर्मी के घर चोरी की वारदात और आज स्टॉफ नर्स के घर में चोरी की वारदात ने लोगों को डरा दिया है. चोरी की हो रही लगातार घटना के बाद पुलिस सांप जाने के बाद लाठी पीटने की कहावत चरितार्थ कर रही है. कोतवाली में चार दिनो में तीन बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है. बीती रात्रि भटेरा संेटमेरी स्कल के पास निवासरत सुनील ब्रम्हें के मकान में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिस वक्त चोरी की वारदात को चोरो ने अंजाम दिया, उस वक्त घर सूना था और घर के लोग बेटी का ईलाज कराने रायपुर गए थे.

पड़ोसी रिटायर्ड एएसआई गोरेलाल बसेने ने बताया कि, पड़ोसी सुनील ब्रम्हें का परिवार, बेटी के ईलाज के लिए रायपुर गया है. दो दिनों तक इनका भाई था. मां भी बैहर चली गई थी. मकान सूना था. आज सुबह जब मेरा बेटा पौधो में पानी डालने गया तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा है. जिसके बाद हमने उन्हें खबर दी. जिस पर उनके कहने पर हम पुलिस के साथ उनके घर पहुंचे थे. चोरी की जानकारी परिवार के सदस्यों के लौटने के बाद ही पता चलेगी.  फिलहाल चोरो ने वारदात को अंजाम देकर कितने की चोरी की है, यह अभी अस्पष्ट है, लेकिन लगातार चोरी की घटना यह साबित करती है कि बेखौफ होकर चोर घटना को अंजाम दे रहे है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.


Web Title : THE THEFT IS NOT STOPPING, THE THIEVES ATTACKED THE HOUSE AGAIN