सरकार अपने वादे पूरे करें नही तो होगा भाजपा कार्यालय का घेराव-शेषराम, धान के समर्थन मूल्य, लाडली बहना और गैस सिलेंडर पर कांग्रेस की चेतावनी

बालाघाट. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों और महिलाओं से वादा किया था कि यदि प्रदेश में पांचवी बार भाजपा सरकार बनती है तो वह किसानों और महिलाओ को फायदा पहुंचाएगी. जिसमें किसानों का धान का समर्थन मूल्य 31 सौ रूपए, गेंहू का समर्थन मूल्य 27 सौ रूपए, लाडली बहनाओं को प्रति माह 03 हजार रूपए और 450 रूपए में गैस सिलेंडर दिय जाएगा. जिसका परिणाम यह रहा कि किसानों और महिलाओं ने प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बना दी लेकिन भाजपा, विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा नहीं कर सकी है. जिसको लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने में लगी है.  कांग्रेस नेता शेषराम राहंगडाले ने कहा भाजपा और सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सरकार विधानसभा चुनाव में किसानों और महिलाओं से किए गए वादों को पूरा नहीं करती है तो मुख्यालय में कांग्रेस भाजपा कार्यालय का घेराव करेगी.  

प्रेस को जारी बयान में कांग्रेस नेता शेषराम राहंगडाले ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पूर्व किसानों को धान और गेंहू का समर्थन मूल्य बढ़ाकर देने और महिलाओं से लाडली बहना में 03 हजार और 450 रूपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था लेकिन भाजपा को सरकार में रहते हुए दो महिने बीत गए है, बावजूद इसके सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. धान का समर्थन मूल्य भी पूर्व की तरह ही दिया जा रहा है. वहीं लाड़ली बहनों की राशि में भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. जिससे किसानों और महिलाओं को झूठे वादे से ठगने का काम भाजपा ने किया है. अब किसानों और महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए कांग्रेस, भाजपा सरकार को उनका वादा दिलाएगी.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द वह किसानों और लाडली बहनाओं से किए गए वादों को पूरा करें अन्यथा कांग्रेस, भाजपा कार्यालय का घेराव कर अपना विरोध जाहिर करेगी.


Web Title : GOVERNMENT SHOULD FULFILL ITS PROMISES OR ELSE BJP OFFICE WILL BE GHERAO: SHESHRAM ON SUPPORT PRICE OF PADDY, LADLI BEHNA AND GAS CYLINDERS, CONGRESS WARNS