आज सामूहिक विवाह में 85 जोड़े थामेंगे एकदूजे का हाथ

बालाघाट. कोरोना महामारी की वजह से सामूहिक विवाह आयोजन नहीं हो पा रहे थे. गरीब और असहाय लोगों के लिये बेटा-बेटी का विवाह कराने के लिये बड़ी जवाबदारी होती है. जिसमें सामूहिक विवाह आयोजन मायने रखते है और शासन द्वारा इस आयोजन के माध्यम से उन्हें बड़ी सहायता हो पाती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सबसे महत्वपूर्ण और लाभकारी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आज 12 फरवरी को नगर पालिका परिषद के सौजन्य से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में किया जा रहा है. जहां लगभग 85 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे.

विवाह में बंधन में बंधने वाले प्रत्येक जोड़े को 38 हजार रूपये की सामाग्री व 11 हजार रुपए नगद राशी प्रदान किए जाएंगे यह आयोजन नव युगल दंपतिए गणमान्य जन, सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों की प्रमुख उपस्थित में विधि-विधान से कराया जायेगा. जहां बतौर मुख्य अतिथि आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे, आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, विशिष्ट अतिथि सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, मौसम बिसेन, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, पार्षद गण, प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे. सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत नये श्रीराम मंदिर से सुबह 11 बजे बारात निकाली जायेगी. जो उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पहुचेंगी. शुभ विवाह मुहूर्त में दोपहर 12 बजे विवाह कराया जायेगा.


Web Title : 85 COUPLES TO JOIN HANDS IN MASS MARRIAGE TODAY