बालाघाट से रायपुर, इंदौर के लिए चलाई जाए सीधी ट्रेन, ब्रासंस ने रेलवे स्टेशन में किया प्रदर्शन, स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. गोंदिया से कटंगी, तिरोड़ी के अलावा व्हाया बालाघाट होकर जाने वाली रीवा-इतवारी, गढ़ा-गोंदिया और ईतवारी-बालाघाट ट्रेनो की लेटलतीफी से यात्री परेशान है. यात्रियों को यात्रा में हो रही समस्याओ को लेकर ब्राडग्रेज संघर्ष समिति ने 10 दिसंबर को दोपहर 02 बजे स्टेशन में प्रदर्शन किया. इस दौरान ब्रासंस अध्यक्ष अनूपसिंह बैस, वारासिवनी विधायक विवेक पटेल सहित अन्य उपस्थित थे.  दरअसल, बालाघाट से होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनो से ज्यादा मालगाड़ियों के गुजरने के कारण यात्री ट्रेनो को अनावश्यक रूप से लेट किया जा रहा है. जिसके चलते गोंदिया तक की 45 किलोमीटर की यात्रा में यात्रियों को दो से तीन घंटा का विलंब हो रहा है, बनिस्मत ऐसी स्थिति गोंदिया-कटंगी, तिरोड़ी और लंबी दूरी की चलने वाली ट्रेनो के साथ है. जिसके कारण गोंदिया से बड़े शहरो की ओर जाने वाली कनेक्टिंग ट्रेने, नहीं मिल पाती है, यही कारण है कि रेल की सस्ती परिवहन सुविधा को छोड़कर, जिले के यात्री, बसों की महंगी यात्रा करने मजबूर है. यात्रियों को हो रही समस्याओं और मांगो को लेकर ब्रासंस ने मंगलवार को प्रदर्शन किया और रेलमंत्री के नाम स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.

विधायक विवेक पटेल ने कहा कि आंदोलन के माध्यम से ट्रेनो के समय पर चलने और भोपाल, इंदौर, नागपुर, रायपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई है, ताकि जिले के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के दृष्टिकोण से लाभ मिल सके. चूंकि अभी, जिले की जनता को ब्राडगेज का लाभ ही नहीं मिल रहा है.  ब्रासंस अध्यक्ष अनूपसिंह बैस ने कहा कि बालाघाट से मालगाड़ियों को रवाना करने के लिए यात्री ट्रेन को लेट किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को ब्राडगेज का फायदा नहीं मिल पा रहा है. यही नही बल्कि जिले से अधिकांश विद्यार्थी, नागपुर और कोटा, पढ़ाई के लिए जाते है, जिनके लिए कोई सीधी ट्रेन नही है. जिससे हमारी मांग है कि बालाघाट कटंगी होते हुए इंदौर के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाए. उन्होंने सांसद भारती पारधी पर भी हमला करते हुए कहा कि सांसद, रेलमंत्री के साथ केवल फोटो सेशन करती है, जिससे वह दूर रहकर, ईमानदारी और समर्पण भाव से काम करें और डीआरएम पर दबाव बनाए तो बालाघाट के यात्रियों को रेलसुविधा मिलने में समय नहीं लगेगा. स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि ब्रासंस ने रेलसुविधाओं को लेकर ज्ञापन दिया है, उसमें सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांगे वरिष्ठ स्तर की है, जिनके ज्ञापन को वह वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित करेंगे.  


Web Title : A DIRECT TRAIN SHOULD BE RUN FROM BALAGHAT TO RAIPUR, INDORE, BRASONS PROTESTED AT THE RAILWAY STATION, SUBMITTED A MEMORANDUM TO THE STATION MANAGER.