दोस्तो के साथ नहाने गए युवक की वैनगंगा नदी के आमाघाट में डूबने से मौत, देरशाम एसडीईआरएफ की टीम ने नदी से निकाला शव

बालाघाट. 26 फरवरी की शाम दोस्तो के साथ वैनगंगा नदी के आमाघाट में नहाने गए युवक वैभव की डूबने से मौत हो गई. सभी युवा जिले के डोंगरिया स्थित एक निजी महाविद्यालय में फार्मेसी के छात्र बताए जाते है.  बताया जाता है कि रामपायली थाना अंतर्गत मेंढकी पंवारीटोला निवासी 19 वर्षीय युवक वैभव पिता विनोद कनौजे, चित्रगुप्त नगर निवासी 18 वर्षीय यश पिता संतोष द्धिवेदी, रामपायली लड़सड़ा निवासी 18 वर्षीय प्रणय पिता रेखलाल नगपुरे, भटेरा निवासी 18 वर्षीय शानू पिता सुरेन्द्र डहारे, रामपायली नवेगांव तीनटोला निवासी 19 वर्षीय सिद्धांत पिता महेश जांचपेले और मंडला जिले के गंडई थाना निवासी 18 वर्षीय रिजान पिता रिजवान खान आपस में दोस्त है. जिनमे कुछ युवा परिवार के साथ रहते है, जबकि कुछ युवा किराए का मकान लेकर रहते है. जो आज शाम लगभग पौने पांच बजे आमाघाट नहाने गए थे. जहां नहाते समय युवक वैभव कनौजे, गहरे पानी में चला गया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा सहित पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे. यहां उन्होंने वैनगंगा नदी के आमाघाट के गहरे पानी में डूबे युवक के बारे में पता किया. इसी दौरान सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ का बचाव दल भी घटनास्थल पहुंचा और उसने डूबे युवक वैभव कनौजे की तलाश शुरू की और युवकों के युवक के डूबने वाले स्थान पर एसडीईआरएफ प्लाटून कमांडर श्याम धुर्वे के नेतृत्व में  एसडीईआरएफ जवान योगेश बघेल,  घनश्याम सोनेकर, करणसिंह वल्के,  आशु मेश्राम, विशेष कुतराहे और वाहन चालक 27 देवेंद्र गेडाम ने 10 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद मृतक का शव बाहर निकालकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया. यहां पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वैभव कनौजे के साथ गए युवकों से घटना के बारे में जानकारी ले रही है.  इस मामले मंे नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि होमगार्ड की टीम ने वैनगंगा नदी के आमाघाट में डूबे युवक के शव को बरामद कर लिया है. युवकों ने बताया वह आमाघाट गए थे. जहां नहाते समय युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.  


Web Title : A YOUNG MAN DROWNED IN THE AAMGHAT OF WAINGANGA RIVER WHILE BATHING WITH FRIENDS, THE SDERF TEAM RECOVERED THE BODY FROM THE RIVER LATE IN THE EVENING.