लापरवाह समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्‍तार अधिकारियों एवं सहायक यंत्री, बीसी एवं जिला समन्वयक पर कार्यवाही,कलेक्टर ने दिये नोटिस एवं वेतन काटने के निर्देश

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने 03 अगस्त को जिला पंचायत के परियोजना अधिकारियों, सामाजिक न्याय के अमले एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्रियों की बैठक लेकर ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की. इस बैठक में वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों के समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी उपस्थित थे.

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने बैठक में सबसे पहले विभिन्न पेंशन योजनाओं के नये प्रकरणों की स्वीकृति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र का कोई भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए. पूर्व में सर्वे के द्वारा चिन्हित ऐसे सभी पात्र लोगों के दस्तावेज तैयार कर उन्हें पेंशन स्वीकृत करें. सिकलसेल की बीमारी से ग्रसित बच्चों की पहचान कर उन्हें भी पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाये. समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि स्कूल जाने वाले सभी बच्चों के समग्र आईडी बनायें. समग्र आईडी के अभाव में कोई भी बच्चा छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए.

पेंशन के लिए पात्रता रखने वाले प्रथम दृष्‍टया पात्र हितग्राहियों की संख्‍या अधिक होने एवं समग्र पेंशन पोर्टल अन्‍तर्गत निकायों की आईडी में पेंशन के लंबित आवेदनों की संख्‍या पर नराजगी व्‍य‍क्‍त करते समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्वेता रानी वैद्य, श्रीमती दिव्या गणवीर एवं सुश्री नुपुर झा सहित जनपद पचायत बालाघाट, खैरलांजी, लांजी, किरनापुर, बिरसा एवं मलाजखंड में पदस्‍थ समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्‍तार अधिकारियों का कार्य संतोषजनक नहीं होने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये.

बैठक में मनरेगा के अंतर्गत पौधरोपण के लक्ष्य को हर हाल में हासिल करने के निर्देश दिये गये. इस दौरान बताया गया कि जिले में मनरेगा के अंतर्गत 86 स्थानों पर 88 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है और पौधारोपण के लिए 5700 गड्ढे खोदे गये है. मनरेगा के अंतर्गत जिले में एक्टिव लेबर की संख्या 05 लाख 77 हजार 380 है. वर्तमान में इसमें से 26 हजार 738 लेबर मनरेगा के काम में लगे है.  

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि जिन हितग्राहियों के आवास भूमि के अभाव में प्रारंभ नहीं हुए हैं, उनके लिए गांव की सरकारी भूमि को आवास निर्माण के लिए चिन्हित किया जाये और उनके आवास का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाये. प्रतिदिन 521 आवास पूर्ण करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये. इस इौरान जनपद पंचायत बैहर के सहायक यंत्री का कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये.

बैठक में समग्र स्वच्छता अभियान की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 217 स्वच्छता परिसर निर्माण का लक्ष्य है. इनमें से 209 परिसर का निर्माण पूर्ण हो चुका है और 137 परिसर के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी हो चुके है. व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के मामले में संतोषजनक प्रगति नहीं पाये जाने पर कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी विकासखंड के बीसी एवं जिला पंचायत के जिला समन्वयक का वेतन रोकने के निर्देश दिये. बैठक में पंचायत प्रकोष्ठ के कार्यों की भी समीक्षा की गई.

बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कर्पे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री डी. के. मुढ़िया, रविन्द्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी संदीप चौधरी, विकास रघुवंशी, राजेश कौल, श्री सूर्यवंशी, श्रीमती नेत्रा उके, समग्र स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक श्री पटले एवं सामाजिक न्याय का अमला उपस्थित था.  


Web Title : ACTION TAKEN AGAINST NEGLIGENT OVERALL SOCIAL SECURITY EXTENSION OFFICERS AND ASSISTANT ENGINEERS, BCS AND DISTRICT COORDINATORS, COLLECTOR GIVES NOTICE AND INSTRUCTIONS TO DEDUCT SALARY