लाड़ली लक्ष्मी के प्रकरणों में किया विलं‍ब तो पर्यवेक्षक और परियोजना अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

बालाघाट. कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को लाड़ली लक्ष्मी, पीएम मातृ वंदना योजना सहित महिला बाल विकास विभाग की सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों समीक्षा की. बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाईन पर लंबित 14 ऐसे प्रकरणों की जानकारी मांगी गई जो विलंब से प्रस्तुत हुए है. ये सभी 14 प्रकरण लाड़ली लक्ष्मी योजना से सम्बंधित है. इन सभी प्रकरणों के संबंध में पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारियों से जवाब लिए गए. सभी प्रकरणों में संबंधित पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारियों के जवाब जानने के बाद स्पष्टीकरण लेने के साथ ही विभागीय जांच प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए है. इसमें कटंगी परियोजना अधिकारी से स्पष्टीकरण और बैहर परियोजना के लंबित प्रकरणों के संबंध में विभागीय जांच करने को कहा है. साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त अन्य प्रकरणों के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षकों से वस्तु स्थिति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.   इसके अलावा सीएम हेल्पलाईन में लांजी, खैरलांजी शहरी एवं ग्रामीण दोनों की सबसे अधिक शिकायतें ऐसी है. जिनपर लेवल-1 द्वारा जवाब नही दिए जाने के कारण लेवल-2 के अधिकारी के पास शिकायत जंप हुई है. जिसमें संबंधितों से स्‍पष्‍टीकरण मांगा जाएगा.  बैठक के दौरान एनआरसी के संबंध में जानकारी में आया कि बालाघाट शहरी और खैरलांजी में बच्चों के बीएड संख्या के अनुसार भर्ती नही करने पर सम्बंधित सीडीपीओ से स्पष्टीकरण लिया जाएगा.  


Web Title : ACTION WILL BE TAKEN AGAINST SUPERVISOR AND PROJECT OFFICERS IF DELAY IN LADLI LAXMI CASES