लामता स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना सेंपल टेस्ट अव्यवस्था पर अपर कलेक्टर नोबल ने जताई नाराजगी, सीएचएमओ को सुधार करने के निर्देश

बालाघाट. प्रभारी कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने आज 25 नवंबर को लामता प्रवास के दौरान नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं अन्य राजस्व प्रकरणों की स्थिति को देखा और सभी प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज होना चाहिए.

अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने लामता के स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को भी देखा. लामता स्वास्थ्य केन्द्र के फीवर क्लीनिक के निरीक्षण में पाया गया कि वहां पर प्रति दिन 50 मरीजों के सेंपल कोरोना टेस्ट के लिए लेना है, लेकिन एक दिन में मात्र 07 से 08 मरीजों का ही टेस्ट किया जा रहा है. लामता के स्वास्थ्य केन्द्र में व्यवस्था ठीक नहीं पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन कर लामता स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये.

Web Title : ADDITIONAL COLLECTOR NOBLE EXPRESSES DISPLEASURE OVER CORONA SAMPLE TEST CHAOS AT LAMTA HEALTH CENTRE, DIRECTS CHMO TO RECTIFY