निकेतन में आलोक चटर्जी ने किया बाल रंगमंच कार्यशाला का शुभारंभ

बालाघाट. ख्यातिलब्ध साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था नूतन कला निकेतन में बाल रंगमंच 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ 24 नवंबर को कार्यशाला के मुख्यातिथि म. प्र. नाट्य विद्यालय भोपाल के निदेषक आलोक चटर्जी एवं उनके साथी तनवीर अहमद की उपस्थिति में किया गया. कार्यशाला के शुभारंभ पर श्री चटर्जी द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री चटर्जी जी का आत्मीय स्वागत निकेतन के अध्यक्ष रूप बनवाले पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया.  

श्री बनवाले ने बाल रंगमंच नाट्य कार्यशाला निकेतन में होने के लिये मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बालाघाट के नन्हें-मुन्ने बच्चों को संस्कृति एवं कला से जोड़ने के लिए कार्यशाला एक सशक्त माध्यम होगी. कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री चटर्जी ने बताया कि म. प्र. के 5 जिलों में यह कार्यशाला लगाई गई है. साथ ही 7 अन्य स्थानों में वयस्क बच्चों की कार्यशाला आयोजित हैं. उन्होंने बताया कि हमारी मूल संस्कृति साहित्य, कला एवं सामाजिक परिवेश को लेकर प्रत्येक बच्चे के अंदर उत्पन्न होने वाली विभिन्न कलाओं को आगे लाने में रंगमंच बहुत अधिक सहायक होता है. इसलिये बच्चों को सामाजिक परिवेश में खेल-खेल में रंगमंच के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के लिये अग्रसर किये जाने के उद्धेश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई है. आशा हैं कि सभी नाट्य प्रेमियों, कलाकारों एवं जन बंधुओं का सहयोग हमें प्राप्त होगा. कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यशाला निदेशक श्रीमती अमिता गुप्ता तथा आभार प्रदर्शन दीपक भट्ट द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में नूतन कला निकेतन अध्यक्ष रूप बनवाले, महामंत्री खगेश कावरे, कार्यशाला निदेशक अशोक मिश्रा तथा समस्त कलाकार एवं लगभग 50 प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे.


Web Title : ALOK CHATTERJEE LAUNCHES CHILDRENS THEATRE WORKSHOP IN NIKETAN