बालाघाट. अधिवक्ता साथी इंद्रजीत भोज के खिलाफ सट्टा मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा बिना जांच के दर्ज किये गये अपराध से जिला न्यायालय के अधिवक्ता साथी आक्रोशित है. जिस आक्रोश का प्रदर्शन सोमवार को अधिवक्ताओं ने न्यायालयीन कार्य से विरत रहकर किया. अधिवक्ता साथी इंद्रजीत भोज के समर्थन में अधिवक्ताओं ने सोमवार को पूरी तरह से न्यायालयीन कार्य का बहिष्कार किया और मामले की निष्पक्ष जांच करने और कार्यवाही से बार का सूचित करने की मांग की.
गौरतलब हो कि सट्टा मामले मंे अधिवक्ता साथी इंद्रजीत भोज के खिलाफ मामला पंजीबद्व किये जाने से यह मामला गर्मा गया है. संभवतः विगत दिनों अधिवक्ताओं के सोमवार को किये जाने वाले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अधिवक्ता साथी इंद्रजीत भोज के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है. फिलहाल सोमवार को अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष प्रवेश मलेवार के नेतृत्व में अधिवक्ता साथियों ने पुलिस द्वारा अधिवक्ता इंद्रजीत भोज के खिलाफ दर्ज किये गये अपराध पर एक बार फिर बिना जांच के अपराध दर्ज किये जाने का आरोप लगाया है. जिसमें निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने पुलिस अधीक्षक के नाम सीएसपी को ज्ञापन सौंपा.
जिला अधिवक्त संघ अध्यक्ष प्रवेश मलेवार ने कहा कि मामले में पूरी जांच कर अपराध पंजीबद्व किया जायें, ना कि बिना जांच के अपराध दर्ज किया जाये. इसके साथ ही अधिवक्ता संघ ने पुलिस जांच से बार को अवगत कराने की भी बात कही. इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथी इंद्रजीत भोज के समर्थन में अधिवक्ता विरोध में खड़े रहे.