आखिर कब गौरव पथ में छूटी सड़क के भाग में बनेगी सीसी सड़क, लोगांे को हो रही परेशानी, टंेडर की हो रही कार्यवाही-योगेश बिसेन

बालाघाट. मुख्यालय का गौरव पथ, कब नेताओं के नजरिये मंे गोबर पथ बन गया पता ही नहीं चला. करोड़ो के लोन से बनी यह मुख्यालय की पहली ऐसी सड़क है, जिसका गौरव कब लौटेगा, यह तो पता नहीं लेकिन यह सड़क सुर्खियो और विवादो में जरूर रही हैं. पहले करोड़ो की लागत से बनी सड़क, पानी निकासी के उचित माध्यम नहीं होने से खराब हो गई और आज जब उसे, फिर करोड़ो खर्च कर बनाने का प्रयास किया गया तो फिर पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. जानकारों की मानें तो एक-दो पानी में फिर यह सड़क पूर्व की तरह जर्जर गढ्ढो में तब्दील हो जायेगी. चूंकि गौरव पथ के अधिकांश मार्ग में सड़क से उंची नाली है तो कहीं तो नालियां ही नजर नहीं आ रही है. जिससे बरसात का पानी सड़को में जमा होने से इंकार नहीं किया जा सकता. इसी सड़क से जुड़ा ताजा मामला यह है कि पॉलीेटेक्निक मार्ग में विवेक ज्योति स्कूल और पेट्रोल पंप के पास डामरीकरण का कार्य ही नहीं किया गया. बताया जाता है कि यहां पानी की निकासी की समस्या के चलते यहां सीसीरोड का निर्माण किया जाना है. जनप्रतिनिधि और नगरपालिका के जिम्मेदार भी स्वीकारते है कि यहां पानी की निकासी की समस्या है, पर वह मार्ग के अन्य भागो में इसे नजरअंदाज करते हुए भी दिखाई देते है. फिर वह सरस्वती नगर से मोतीतालाब, मोतीतालाब से सेनचौक, मोतीतालाब से आंबेडकर चौक, आंबेडकर चौक से जयस्तंभ चौक, आंबेडकर चौक से काली पुतली चौक में बनिस्मत सड़को पर जमा होने वाले पानी निकासी की समस्या पूर्व की तरह यथावत है, ऐसा नहीं है कि यहां नालियां नहीं है लेकिन नालियां सड़को से उंची होने के कारण बरसात का पानी नालियों से ना होकर सड़क पर जमा होता है और जैसा कि जानकार कहते है कि पानी डामर का दुश्मन होता है, यह दुश्मनी गौरव पथ को गोबर पथ में परिवर्तित करती है, जिस पर किसी का ध्यान नहीं है. नया काम भी गौरव पथ पर जो किया गया. उसमें एक बार फिर पानी निकासी की अनदेखी की गई, लेकिन इस मामले मंे एक कहावत बिल्ली के गले में घंटी बांधेगा कौन चरितार्थ होती दिखाई दे रही है.  

बात करें गौरव पथ में विवेक ज्योति के सामने के भाग और पेट्रोल पंप के पास का भाग को गौरव पथ के मरम्मतीकरण कार्य कर रहे ठेकेदार ने छोड़ दिया है. जिसको लेकर गत दिनों आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने इसके सवाल पर यहां सीमेंट सड़क बनाने की बात कही थी. उसी बात को दोहराते हुए नपाध्यक्ष योगेश बिसेन आगे बढ़ाते हुए कहते है कि यहां पानी की निकासी नहीं होने के कारण यहां सीसी सड़क का निर्माण किया जाना हैं, लेकिन यह निर्माण कब होगा, इस पर अभी भी संशय है, चूंकि महिनांे गुजर गये लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हो सका है. हालांकि नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन ने कहा कि इसके टंेडर की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और जनवरी तक इसका कार्य पूरा हो जायेेगा. जिससे साफ है कि अभी लगभग 4 महिनो से इन भागो पर निर्माण नहीं होने से आवागमन में परेशानी का दंश झेल रहे नागरिकों को और इंतजार करना पड़ेगा.


Web Title : AFTER ALL, WHEN WILL THE CC ROAD BE BUILT IN THE PART OF THE ROAD LEFT IN GAURAV PATH, PEOPLE ARE FACING PROBLEMS, TANDER ACTION IS BEING TAKEN YOGESH BISEN