आखिर क्यों मीडिया से पॉजिटिव मरीजों की छिपाई जा रही जानकारी, 11 मरीजों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे दिन जारी की 6 मरीजों की जानकारी?

बालाघाट. जिले मंे कोरोना पॉजिटिव निरंतर मिलते जा रहे है, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है, लगातार कई दिनों से रोजाना ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है, जिससे जिले मंे कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. जहां गत 7 जनवरी को एक नये मरीज के मिलने से जिले मंे कोरोना की संख्या बढ़कर 14 हो गई थी. वहीं 8 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग ने 11 मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद भी अधिकारिक रूप से पांच मरीजों का आंकड़ा जारी किया गया. जबकि दूसरे दिन 9 जनवरी को 6 मरीजों का आंकड़ा जारी किया गया. जिससे सवाल खड़े होने लगा है कि आखिर मीडिया से पॉजिटिव मरीजों की जानकारी क्यों छिपाई जा रही है? या फिर जानबूझकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग, अपनी नाकामियो को छिपाने के लिए आंकड़े कम जारी कर रहा है. चूंकि कोरोना बुलेटिन से मरीजों के सैंपल की जांच के साथ ही नये वेरियंट ओमिक्रान को लेकर भेजी गई जांच रिपोर्ट की स्थिति क्या है, यह भी नहीं बताया जा रहा है. जिससे न केवल लोगों में चिंता घर करने लगी है बल्कि डरावने जैसे हालत पैदा हो रहे है.  

भले ही अधिकारिक रूप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 मरीजों के सामने आने की बात कही गई. जिसमें शिक्षण संस्थान और पुलिस विभाग से जुडे़ मरीजों की संख्या है, भले ही स्वास्थ्य विभाग, जिले में कोरोन स्प्रीट से इंकार कर रहा हो, लेकिन सूत्रोें की मानें तो नये आये पॉजिटिव मरीजों में, पूर्व में पॉजिटिव आये मरीजांे के संपर्क में आने वाले ही पॉजिटिव मिले है.

बहरहाल 11 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की जानकारी सूत्रो ने दी है. जिन्हें मिलाकर अब जिले का आंकड़ा 23 तक पहुंच गया है. चूंकि 8 अगस्त को दो मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्च कर दिया गया है. फिलहाल लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जहां स्थिति चिंतनीय होती जा रही है, वहीं नियमों की अनदेखी देखने को मिल रही है. अब भी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों के साथ बाजारो में भीड़ नजर आ रही है, जहां दुकानदार और ग्राहक नियमों के पालन में बेपरवाह दिखाई दे रहे है. बहरहाल समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका कि पांच मरीज, कहां के है, इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारी का कहना था कि जानकारी ली जा रही है.

8 जनवरी जिले के 08 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये हैं. इनमें से 01 मरीज नवोदय विद्यालय वारासिवनी, 01 मरीज मलाजखंड, 02 मरीज पुलिस लाईन बालाघाट और 01 मरीज दीनदयालपुरम बालाघाट और शेष मरीज लांजी के है, जो पुलिस जवान बताये जा रहे है. इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए बालाघाट जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज की सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें. भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यक्रमों में जाने से बचें.


Web Title : AFTER ALL, WHY IS THE INFORMATION OF POSITIVE PATIENTS BEING HIDDEN FROM THE MEDIA, THE HEALTH DEPARTMENT RELEASED 6 PATIENTS INFORMATION THE SECOND DAY AFTER THE ARRIVAL OF 11 PATIENTS?