कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद इकबाल बेग के टीनशेड पर चला बुलडोजर, पुर्नद्यनत्वीकरण योजना में शासन ने शहर की बेशकीमती जमीन निर्माण कंपनी को बेची

बालाघाट. शासन ने सीएलपी अंतर्गत पुर्नघनत्वीकरण योजना में शहर के काली पुतली चौक स्थित बेशकीमती जमीन, नजूल प्लाट नंबर 286 को शासकीय निर्माण कार्य ठेकेदार रायसिंग एंड कंपनी को बेच दिया है. जिसमें एक टीनशेड के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही 09 अक्टूबर बुधवार को प्रशासन और नपा ने की.  दरअसल, शासन के माध्यम से शहर की जमीन को कंपनी को विक्रय कर नामांतरण कर दिया है. जिसके बाद, इस जमीन पर नपा के कांजी हाउस, वर्कशॉप और पुराने पशु अस्पताल को कंपनी ने जमींदोज कर दिया है लेकिन इस जमीन पर लोहा गेलोनाईज्ड के नाम से वर्कशॉप चला रहे इकबाल पिता दिलावर बेग का अतिक्रमण टीनशेड था. जिसे हटाने, नपा ने नोटिस दिया था, लेकिन इकबाल ने न्यायालय में अपील कर टीनशेड हटाने की कार्यवाही में स्टे ला लिया था, जिससे यह कार्यवाही नहीं हो सकी थी.  

08 अक्टूबर तक जारी स्टे में कोर्ट ने इकबाल की अपील को खारिज कर दिया. जिसके बाद 09 अक्टूबर को नपा ने इकबाल को दोपहर 12 बजे तक टीनशेड का को हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इकबाल के टीनशेड नहीं हटाए जाने पर प्रशासनिक और नपा अमले ने दो बजे तक उसका इंतजार किया. जब टीनशेड को हटाने के लिए इकबाल नहीं पहुंचा तो नियमानुसार पंचनामा बनाकर प्रशासन ने नपा के बुलडोजर से टीनशेड को हटाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते कंपनी को हेंडओवर कर दिया.

इस दौरान एसडीएम गोपाल सोनी, तहसीलदार भूपेन्द्र अहिरवार, नपा प्रभारी सीएमओ कमलेश बिजेवार, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले सहित प्रशासन, पुलिस और नपा का अमला मौजूद था.  एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि सीएलपी अंतर्गत पुर्नघनत्वीकरण में शासन ने रायसिंग एंड कंपनी को यह जगह विक्रय कर दी है, जिसका नामांतरण भी हो गया है. जिस जगह पर इकबाल बेग के टीनशेड को हटाने के नोटिस नपा ने जारी किए थे, लेकिन इकबाल बेग ने कोर्ट से स्टे ला लिया था. जिसकी अपील 08 अक्टूबर को खारिज होने के बाद टीनशेड निर्धारित समयावधि में नहीं होने पर  नियमानुसार प्रक्रिया के तहत उसे हटाने की कार्यवाही की गई है.


Web Title : AFTER THE COURT REJECTED THE APPEAL, BULLDOZER RAN ON IQBAL BAIGS TINSHED, IN THE REJUVENATION PLAN, THE GOVERNMENT SOLD THE CITYS VALUABLE LAND TO THE CONSTRUCTION COMPANY