121 किमी की पदयात्रा कर देवीभक्त मां बम्लेश्वरी को भेंट करेंगे 151 फीट चुनरी, कायदी से देवीभक्तों का जत्था डोंगरगढ़ के लिए रवाना

बालाघाट. आगामी 03 अक्टूबर से मां दुर्गा की आराधना और उपासना का पर्व शारदेय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है. मां दुर्गा के प्रति आस्था और विश्वास के साथ, जिले के कायदी ग्राम से लगभग 121 किमी की पदयात्रा कर देवीभक्त डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी को 151 फीट की चुनरी चढ़ाएंगे. 30 सितंबर को कायदी से देवीभक्तों का जत्था डोंगरगढ़ के लिए रवाना हुआ.  नवरात्रा के पूर्व ग्राम कायदी से मॉ बंमलेश्वरी के धाम डोंगरगढ के लिये 30 सितंबर को ग्राम पंचायत कायदी से निकाली गई 151 फीट चुनरी यात्रा का जोडापाठ चौक में जोरदार स्वागत किया गया.  

समाजसेवी तेजलाल पारधी ने बताया कि ग्राम पंचायत कायदी से प्रतिवर्ष नवरात्र पर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी को चुनरी भेंट करने चुनरी पदयात्रा निकाली जाती है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी यह यात्रा निकाली गई है. इस बार मां के लिए ग्राम से 151 फीट की चुनरी लेकर भक्त रवाना हुए है. जहां मातारानी को भेंट कर जिले की सुख-समृद्धि, भाईचारे और शांति की मनोकामना की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष, ग्राम से निकाली जाने वाली चुनरी यात्रा को कटंगी विधायक गौरव सिंह पारधी, महेश बाजनघाटे, रामकुमार बाजनघाटे, अमर कुतराहे, पवन सोनवाने, सुरेन्द्र नगरगढे, परवेश रनगिरे, कमलेश का सहयोग मिलते आ रहा है. 30 सितंबर को ग्राम से निकाली गई चुनरी पैदल यात्रा में वारासिवनी थाना प्रभारी भी दल-बल के साथ इस उपस्थित रहे और कुछ दूरी तक भक्तों को धार्मिक यात्रा में आगे के लिए रवाना किया.


Web Title : AFTER UNDERTAKING A 121 KM PADYATRA, DEVOTEES WILL OFFER 151 FEET CHUNARI TO MAA BAMLESHWARI, DEVOTEES LEAVE FOR DONGARGARH