सरकार कर्मचारियों के साथ-मंत्री बिसेन, राज्य कर्मचारी संघ ने सेवानिवृत्त संघ अधिकारी, कर्मचारियों का किया सम्मान

बालाघाट. मध्यप्रदेष राज्य कर्मचारी संध एवं सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंषनर्स महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में भगवान विष्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर पंवार मंगल भवन में जिला सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि  नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीषंकर बिसेन, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष विष्वजीतसिंह सिसोदिया, विशिष्ट अतिथि संभागीय कोषाध्यक्ष रजनीष विष्वकर्मा, विशेष अतिथि संघ पूर्व अध्यक्ष डी. एल. श्रीवास एवं के. जी. बिसेन उपस्थित थे.

मध्यप्रदेष राज्य कर्मचारी संघ बालाघाट के जिला अध्यक्ष अषोक बिसेन ने बताया सम्मेलन के प्रथम सत्र में प्रदेष अध्यक्ष विष्वजीत सिसोदिया एवं अन्य अतिथ्यिों द्वारा भगवान विष्वकर्मा का पूजन अर्चन किया गया एवं दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का प्रारंभ किया गया. अतिथियों के स्वागत सत्कार के पष्चात् सचिव बालेष्वर राहंगडाले द्वारा प्रतिवेदन पेश किया गया. जिसके बाद मध्यप्रदेष राज्य कर्मचारी संघ ने विभिन्न पदों का दायित्व निर्वहन करते हुए सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों  में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के. जी. बिसेन, किषोर जुझार, यु. के. चौधरी, श्रीमती श्यामा बिसेन सहित अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया.  

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघव प्रदेशाध्यक्ष सिसोदिया ने प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में लिए गए फैसलों से कर्मचारियों को अवगत कराते हुए कहा कि अभी भी सरकार ने पुरानी पेंशन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है, जबकि यह राज्य कर्मचारी की हमेशा से मांग रही है, हमें पुरानी पेंषन की लडाई निरंतर जारी रखनी है.  सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री गौरीषंकर बिसेन ने अधिकारी, कर्मचारियों को आष्वस्त किया कि सरकार आपके साथ है और आपके हितों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन जिला अध्यक्ष अषोक बिसेन द्वारा किया गया.  

कार्यक्रम को सफल बनाने में अषोक बिसेन, बालेष्वर राहंगडाले, सूरज पटले, पंचम हनवत, श्रीमती अन्नपूर्णा मेश्राम, श्रीमती श्यामा बनोटे, श्रीमती रेखा वानखेडे, के. के. ऐडे, दुर्वेष अम्बाडकर, विजय जंगबहादुरसिंह बैस, दिलीप रिनायत, ज्ञानीराम पडोले, रमेष भगत, विजय दखने, जी. आर. अंगुरे, एस. आर. राणा, पी. के. व्यास, लखपति बिसेन, जे. ए. राहंगडाले, डी. के. खांडिलकर, एन. के. बिसेन, हरगोविंद धुवारे, एस. एल. यादव, आनंद बेले, गुलाबसिंह उईके, अनुराग बापट, बुधसिह धुर्वे, हेमचंद मेरावी, टी. सी. बिसेन, संतोष वाकट, एस. एस. राणा सहित मध्यप्रदेष राज्य कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा.  


Web Title : ALONG WITH GOVERNMENT EMPLOYEES, MINISTER BISEN, STATE EMPLOYEES UNION HONORS RETIRED UNION OFFICERS, EMPLOYEES