पशुपालन विभाग ने 5 लाख पशुओं का किया टीकाकरण, जिले में 7 लाख 20 हजार पशुओं का होना है टीकाकरण

बालाघाट. पशुओं को वायरस जनित एफएमडी रोग से बचाने के लिए जिले में पशुओं को रोग के रोकथाम के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार पशुओं का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरूआत जिले में 15 मई से की गई. अभियान के तहत जिले के 7 लाख 20 हजार पशुओ की संख्या के अनुपात में 04 जुलाई तक पशुपालन विभाग ने 5 लाख पशुओं का टीकाकरण कर लिया है. इस अभियान में 200 टीकाकरण कर्मी लगे है. जिसमें टीकाकरण कर्मी पशु मालिकों के घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण कर रहे है.  

जिले में 20 वीं पशु संगणना के आंकड़ों के अनुसार लगभग 720000 गोवंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं में एफएमडी का टीकाकरण किया जाना है. पशुपालन विभाग के संचालक डॉ. पीके अतुलकर ने बताया कि एफएमडी रोग एक वायरस जनित रोग है जो की बड़े पशुओं की एक प्रमुख बीमारी है. इस रोग से संक्रमित पशुओं के मुंह, पैरों एवं थनों में फुंसियां होकर छाले पड़ जाते हैं. जिसके कारण पशुओं को चारा खाने में और चलने में कठिनाई होती है. इस रोग से संक्रमित पशुओं की उत्पादन क्षमता और प्रजनन क्षमता में कमी आती है. इस रोग का संक्रमण तीव्रता से एक से दूसरे पशुओं में फैलता है. भारत सरकार द्वारा इस रोग की रोकथाम के लिए चौथा चरण टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि बड़े पशुओं में हर्ड इम्यूनिटी उत्पन्न हो सके और किसानों के पशुओं की उत्पादकता कम होने से आर्थिक हानि ना हो सके.  उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गोवंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं में एफएमडी (खुरपका एवं मुंह पका रोग) के नियंत्रण के लिए सघन टीकाकरण 15 मई से जिले में संचालित किया जा रहा है.  


Web Title : ANIMAL HUSBANDRY DEPARTMENT HAS VACCINATED 5 LAKH ANIMALS, 7 LAKH 20 THOUSAND ANIMALS ARE TO BE VACCINATED IN THE DISTRICT