रेलवे स्टेशन बालाघाट में मनाया गया हिंदी दिवस,स्टेशन प्रबंधक ने दिलाई राजभाषा प्रतिज्ञा

बालाघाट. 14 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक राजभाषा नागपुर के निर्देशानुसार, स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति बालाघाट द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में हिंदी दिवस मनाया गया. हिन्दी दिवस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य स्टेशन प्रबंधक एवं अध्यक्ष स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति तथा अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के स्वागत के उपरांत देश के गृहमंत्री एवं रेलमंत्री द्वारा जारी संदेश का वाचन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न कर्मचारियों ने हिंदी दिवस पर अपने-अपने विचार रखे. मुख्य स्टेशन प्रबंधक एच. एल. कुशवाहा ने हिंदी के प्रचार प्रसार के लिये सभी विभागाध्यक्षों से आग्रह करते हुए हिंदी दिवस पर कविता का पठन किया. कार्यक्रम में मुख्य स्टेशन प्रबंधक एच एल कुशवाहा द्वारा सभी उपस्थित कर्मचारियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी की गई राजभाषा प्रतिज्ञा भी दिलाई गई. कार्यक्रम में सतीश पाटिल वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेल पथ), एम. डी. भीमटे अनुभाग अभियंता(कार्य), वैभव भालाधरे अनुभाग अभियंता (विद्युत), शकील अहमद खान स्टेशन प्रबंधक, आर. एन. यादव (स्टेशन प्रबंधक,सचिव), आलोक कुमार मुख्य वाणिज्य लिपिक तथा विभिन्न विभागों के लगभग 40 कर्मचारी मौजूद थे.  


Web Title : HINDI DAY CELEBRATED AT RAILWAY STATION BALAGHAT, STATION MANAGER ADMINISTERS OFFICIAL LANGUAGE PLEDGE