ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनी अंजू शर्मा, महिला लोकसभा और विधानसभा प्रभारी ने विधानसभा मे डाला डेरा

कटंगी. कभी भाजपा की सशक्त नेतृत्व रही श्रीमती अंजू शर्मा को कटंगी ब्लॉक महिला कांग्रेस का अध्यक्ष मनोनित किया गया है. वहीं कटंगी में आगामी  04 नवबंर को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कटंगी दौरे से पहले कांग्रेस की लोकसभा और विधानसभा प्रभारी महिला नेतृत्व ने कटंगी में डेरा डाल दिया है. बताया जाता है कि यह सभी कवायद, क्षेत्र की महिला मतदाताओं को साधने के लिए किया गया है, ताकि क्षेत्र की महिलाओं को अधिक से अधिक कांग्रेस की ओर मोड़ा जा सके.  

कटंगी में केन्द्रीय नेतृत्व ने दिल्ली से उमा सोनी को जिला प्रभारी और विधानसभा क्षेत्र कटंगी-खैरलांजी का दायित्व प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस नेहा सिंह को दिया गया है. जो रविवार को कटंगी पहुंची. यहां उन्होंने सर्वप्रथम ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अंजू शर्मा की नियुक्ति की. गौरतलब हो कि प्रदेश की आधी आबादी महिला वोटरों को दोनो ही बड़े दल साधने में जुट गए है. जहां सत्ताधारी भाजपा ने चुनाव से पहले महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की तो वहीं  कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना के तहत हर महीने 15 सौ रुपए देने और 5 सौ रूपये में रसोई गैस देने का वचन दिया हैं.  

कटंगी पहुंची जिला प्रभारी उमा सोनी ने कहा कि जिले के सभी कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. कांग्रेस ने हमेशा जो कहा है वह कर दिखाया है, चुनाव में कांग्रेस ने जो जनता को वचन दिए है, उन वचनों पर चुनाव जीतने के बाद अमल किया जाएगा. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. 18 सालों बाद भाजपा को महिलाओं की याद आई, जबकि कमलनाथ ने जब ऐलान किया तो उसके बाद भाजपा ने योजना शुरू की. लाडली बहना योजना एक छलावा है. जब गरीब महिलाओं को मदद की आवश्यकता थी, तब केन्द्र और राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी थी. चुनाव जीतने के लिए भाजपा कुछ भी करती है, लेकिन जनता इस बात को समझ गई है.  


Web Title : ANJU SHARMA ELECTED AS BLOCK CONGRESS PRESIDENT