संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, 60 लीटर शराब जब्त

बालाघाट. विधानसभा निर्वाचन में शांति पूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. आदर्श आचार संहिता के पालन में जिले के संवेदनशील इलाकों में सतत् भ्रमण कर निगरानी के लिए रविवार को जिले के 4 पुलिस अनुभागों में फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी, कटंगी एसडीओपी माणकमणी कुमावत, लांजी एसडीओपी सतेन्द्र घनघोरिया तथा परसवाड़ा एसडीओपी सतीष साहू के नेतृत्व में संवेदनशील क्षेत्रों में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में कुल 250 अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए.

तो वहीं दूसरी ओर बैहर एसडीओपी अरविंद शाह के नेतृत्व में शनिवार को थाना प्रभारी रूपझर कार्यवाहक निरीक्षक वीरेन्द्र वरकडे एवं चौकी प्रभारी उकवा उप निरीक्षक अंबर सिंह सिकरवार की टीम ने अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी की. पुलिस ने कोंदुल निवासी आरोपी रविशंकर पिता पहल सिंह धुर्वे एवं स्वरूप सिंह पिता पहलसिंह धुर्वे के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त के आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करने में सफलता हासिल की. आचार संहिता के बाद से अब तक पुलिस द्वारा कुल 4483 लीटर कीमती 6,48,011 रुपये की अवैध शराब जप्त की गई है.


Web Title : POLICE TAKE OUT FLAG MARCH IN SENSITIVE AREAS, SEIZE 60 LITRES OF LIQUOR