मतदाताओं को जागरूक करने पैदल यात्रा

बालाघाट. विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान करने को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में परसवाड़ा विधानसभा में पैदल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है. गुरुवार 27 अक्टूबर से प्रारंभ हुई यह रैली 9 नवंबर तक पूरे जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में पहुंचकर मतदान का संदेश प्रसारित करेगी. रविवार को मतदाता जागरूकता पैदल यात्रा प्रारंभ हुई. जो सभी ग्राम पंचायत के सभी ग्राम में पहुंचेगी. पैदल यात्रा मतदान का संदेश लेकर सोमवार को ग्राम पंचायत शैला पहुंचेगी. उसके बाद 02 नवम्बर को कावेरी पंचायत से सिंघाई होते हुए 9 नवम्बर को ग्राम पंचायत परसवाड़ा में समापन किया जावेगा. इसी कड़ी में लोकतंत्र की दीवार बनवाया गया है. जिसमें हस्ताक्षर अभियान चालू किया गया है. जिससे सभी मतदाता जागरूक हो और शत प्रतिशत मतदान करें. यात्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश चौहान के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी और सीएम जन सेवा मित्र, पैसा मोबिलाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम एवं नागरिक सभी की भागीदारी से यात्रा प्रारंभ की गई.  


Web Title : WALK TO MAKE VOTERS AWARE