आईएएस बनाकर सेवा करना चाहती है अनुष्का यादव,सीबीएसई 12 वी की परीक्षा में जिले में हासिल किया प्रथम स्थान

बालाघाट. 30 जुलाई को दोपहर 2 बजे सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. यह रिजल्ट सीबीएसई द्वारा जारी नीति के तहत बनाया गया. परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए छात्रों के कक्षा दसवीं एवं कक्षा 11वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम तथा कक्षा बारहवीं के सभी आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंको को आधार बनाया गया. साथ ही पिछले 3 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम का भी आधार लिया गया. केंद्रीय विद्यालय बालाघाट कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय में कुल 39 एवं वाणिज्य संकाय में कुल 39 बच्चे कुल मिलाकर 78 बच्चे नामांकित थे. परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. केंद्रीय विद्यालय बालाघाट की वाणिज्य संकाय की छात्रा अनुष्का यादव ने 97. 2 प्रशित के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया.  

पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक चंद्रमा यादव और पूरा परिवार बेटी अनुष्का यादव की इस सफलता पर गौरान्वित और खुश है. सीबीएसई परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा अनुष्का यादव आईएएस अफसर बनाना चाहती है ताकि वह लोगों की सेवा कर सके. बकौल अनुष्का, आईएएस के माध्यम से लोगों की सेवा बेहतर की जा सकती है. अनुष्का ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए परिवार और शिक्षकों को इसका श्रेय दिया है. उसका कहना है कि हर वक्त आपका बेस्ट परफारमेंस ही आपको और से बेस्ट बनाता है और यही उसकी सफलता का कारण है. चूंकि इस वर्ष कोरोना बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए स्थगित की गई परीक्षा के चलते परीक्षाा परिणाम विद्यार्थियों के कक्षा दसवी, ग्यारहवी और बारहवी के आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा के आधार पर तैयार किये गये है. यदि इसमें हमारे परफारमेंस बेस्ट नहीं होता तो परिणाम बेस्ट नहीं होता. चूंकि दसवी, ग्यारहवी और आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा में मैने अपना बेहतर देने का प्रयास किया था. इसलिए आज परीक्षा परिणाम बेहतर आया है. इसलिए हमें यह अपने परफारमेंस को कभी कमजोर नहीं करना है.

गौरतलब हो कि यादव परिवार की दोनो बेटियो ने पढ़ाई में परिवार का मान बढ़ाया है. बताया जाता है कि परिवार की बड़ी बेटी शिवांगी यादव ने भी महर्षि विद्यालय में अध्ययनरत रहते हुए कक्षा 12 वीं की परीक्षा में साईंस विषय पर प्रथम स्थान अर्जित कर परिवार को गौरान्वित किया था. होनहार बेटियों को पाकर न परिवार गौरान्वित और खुश है बल्कि बेटियों ने माता-पिता के मान बढ़ाया है, जो बेटियों के प्रति समाज की नकारात्मक सोच को गलत साबित करता है. कहा भी जाता है बेटियां है तो कल है. यादव परिवार की बेटी अनुष्का यादव की इस उपलब्धि पर विद्यालय और शिक्षको ने बधाई और शुभकमानाये देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.


Web Title : ANUSHKA YADAV WANTS TO SERVE AS IAS, SECURED FIRST POSITION IN DISTRICT IN CBSE 12TH EXAM