अरिहंत (प्रायवेट) आई.टी.आई. में प्रशिणार्थियों का मॉक इंटरव्यू

बालाघाट. प्रशिणार्थियों को उच्च श्रेणी की मल्टीनेषनल कंपनी एवं इंडस्ट्रीज में केंपस अथवा ऑफ केंपस के द्वारा रोजगार मिले इस उद्देष्य को लेकर प्लेसमेंट सेल अरिहंत (प्रायवेट) आई. टी. आई. द्वारा विद्यार्थियों को टेक्निकल ज्ञान, सॉफ्ट स्किल्स, व्यक्तित्व विकास, केरियर प्लानिंग, उद्देष्य बनाना एवं कौषल को कैसे विकसित करें ताकि उन्हें कार्पाेरेट चयन विधि के माध्यम से चयनित होकर बड़ी-बड़ी कम्पनी में रोजगार प्राप्त कर सकें, इसके लिए विभिन्न एक्सपर्टस द्वारा मॉक इंटरव्यू, एप्टीट्यूट टेस्ट, ग्रुप डिस्कषन एवं गाइडेंस दिया गया.  

जिनका उद्देष्य प्रशिणार्थियों को प्रोत्साहित करना एवं उनके व्यवहारिक कौषल का निर्माण करना तथा साक्षात्कार की तैयारी कराना है. जिसमें एक्सपर्ट द्वारा विद्यार्थियों को मानव संसाधन, टी. पी. ओ. सेल एवं विभिन्न कम्पनियों के एक्सपर्टस द्वारा प्रशिणार्थियों के कैरियर प्लानिंग गाइडेन्स एवं बायोडेटा निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. उद्यमिता विकास के लिए  ऑफ लाइन प्रस्तुतीकरण किया गया एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.

सॉफ्ट स्किल्स के माध्यम से प्रशिणार्थियों को इंटरव्यू में होने वाली गलतियों को सुधारने की जानकारी दी गई. समय प्रबंधन के लिए दैनिक कार्य की पूर्ण जानकारी एवं उनकी महत्ता को जानना एवं सूची बनाने की जानकारी दी गई. इस मॉक टेस्ट के कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य सुषील जैन ने कहा कि प्रशिणार्थियों को भविष्य मे जॉब प्राप्त करने के लिए मॉक इंटरव्यू टेक्निकल ज्ञान, सॉफ्ट स्किल्स, व्यक्तित्व विकास, केरियर प्लानिंग, उद्देष्य बनाना एवं कौषल को कैसे विकसित करे इन सभी बातों की तैयारी पूर्व में करना चाहिये, जिससे कि जब उन्हें वास्तव में इंटरव्यू देना होता है तो उनकी तैयारी पहले से होने से उन्हें इंटरव्यू देने में समस्या नही आती एवं इस तैयारी से इंटरव्यू में होने वाले भय को भी समाप्त किया जा सकता है.  

इस मॉक टेस्ट कार्यक्रम में 180 से अधिक प्रषिक्षणार्थी शामिल रहे. कार्यक्रम में संस्था के कार्यालय प्रभारी प्रहलाद सोनी, वरिष्ठ प्रषिक्षण अधिकारी जमुना प्रसाद भोय, प्रषिक्षण अधिकारी अमित तांबे, प्रषिक्षण अधिकारी विनोद नगपुरे, प्रषिक्षण अधिकारी जीवनलाल धुर्वे, प्रषिक्षण अधिकारी नीलम मेश्राम, प्रषिक्षण अधिकारी निलिमा बोपचे, मधु तांबे, वैषाली धुपे, बंसत टंेंभरे भी उपस्थित मौजूद रहे.


Web Title : ARIHANT (PRIVATE) ITI MOCK INTERVIEW OF TRAINEES IN