अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल 

बालाघाट. बुधवार देर शाम हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोग घायल हो गये. जिन्हें उपपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. ग्राम पंचायत खैरी के पास समनापुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसायकिल की टक्कर से बालाघाट से साइकिल में सवार होकर छोटी कुम्हारी जा रहा एक युवक छोटी कुमारी निवासी 21 वर्षीय हेमलाल पिता महक लाल पिछोड़े घायल हो गया. बताया जाता है कि हेमलाल मजदूरी का काम करता है जो रात्रि 8 बजे बालाघाट से सायकिल में सवार होकर अपने निज निवास छोटी कुम्हारी जा रहा था, जब वह ग्राम पंचायत खैरी पहुंचा तब समनापुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक टीवीएस मोटर साइकिल चालक ने उन्हें ठोस मार दी. जिससे वे घायल हो गया. जिसे एंबुलेंस 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है. दूसरी दुर्घटना खैरी रोड की है, जहां भटेरा निवासी 24 वर्षीय त्रिवेंद्र पिता मान सिंह धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. भटेरा निवासी त्रिवेंद्र धुर्वे शाम 7. 30 बजे अपने घर जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें ठोस मार दी. जिससे वे सड़क पर गिरकर घायल हो गया. जबकि तीसरी सड़क दुर्घटना विश्रामपुर धापेवाडा के पास हुई, जहां नगर के वार्ड नंबर 18 निवासी 24 वर्षीय महेंद्र पिता राम किशोर बर्वे घायल हो गया.  


Web Title : THREE INJURED IN SEPARATE ROAD ACCIDENTS