शिक्षा संस्थानों में विद्यार्थियों को सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रबंध करें-कलेक्टर डॉ. मिश्रा, एक साल पहले दिए गए निर्देशों का पालन नहीं

बालाघाट. जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित विशिष्ट शिक्षा संस्थानों और समस्त छात्रवासों और आश्रमों में शासन द्वारा प्रदाय सुविधाओं को लेकर 25 मई शनिवार को कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने तीन चरणों मे अलग-अलग बैठके ली. प्रथम चरण में विशिष्ट शिक्षा संस्थानों के परीक्षा परिणामों तथा आगामी सत्र में तमाम सुविधाओं सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्राचार्य और संस्थान को तैयारी करने के निर्देश दिए गए. कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने प्राचार्यो से कहा कि संस्थानों में विद्यार्थियों को सुविधाओ के साथ गई शिक्षा का बेहतर प्रबंध करना होगा. कोई आवश्यकता है तो अवगत कराएं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी फ्री-हैंड है हमें, बेहतर परिणाम चाहिए. साथ ही उन्होंने करीब 1 वर्ष पूर्व संस्थान में साफ सफाई और शौचालय के संबंध में दिए निर्देशो के पालन नही करने पर संबंधित प्राचार्य और जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी से स्पष्टिकरण मांगा है. वहीं जिले की 6 विशिष्ट संस्थानों में रिक्त 74 सीटों के संबंध में भी जवाब तलब किया. उन्होंने सभी प्राचार्यो को निर्देश दिए कि सभी में वार्षिक गेम्स आयोजित हो. साथ ही आपस में प्रतिस्पर्धा वाली प्रतियोगिताएं आयोजित करें. बैठक में परीक्षा परिणामों का तुलनात्मक आंकलन और शिक्षकों की जानकारियां ली गई.  

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित 138 छात्रवास और आश्रमों में मिलने वाली सुविधाओं तथा उनके परिणामों के संबंध में विस्तार से वन-टू-वन समीक्षा की गई. उन्होंने परिणामों के साथ ही संस्थाओं में आगामी सत्र में आवासित होने वाले विद्यार्थियों के लिए पेयजल, बिजली, शौचालय तथा शिक्षकों के संबंध में जानकारी ली गई. दूसरे चरण में बैहर और बिरसा जनपद के छात्रावासों और आश्रमों के संबंध में शिष्यावृत्ति, डीबीटी एकाउंट और आगामी कार्य योजना पर फोकस किया. कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने 138 संस्थाओं में शासन द्वारा स्वीकृत 7370 सीटों की व्यवस्थाओं के बारे में जाना. उन्होंने सभी संस्थानों में किचन गार्डन लगाने के निर्देश दिए है. साथ ही बालिकाओं के छात्रवासों और आश्रमो में सीसीटीवी कैमरों की जानकारी भी ली.


Web Title : ARRANGE QUALITY EDUCATION WITH FACILITIES TO STUDENTS IN EDUCATIONAL INSTITUTIONS COLLECTOR DR. MISHRA, INSTRUCTIONS GIVEN A YEAR AGO NOT FOLLOWED