आर्ट ऑफ लिविंग ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

बालाघाट. वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में शामिल होने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी मजबूत इच्छाशक्ती से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ देश के महान वैज्ञानिको की कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों से संजीवनी के रूप में पूर्णतः स्वदेशी निर्मित वैक्सीन तैयार की. जिसके टिकाकरण अभियान की शुरूआत 16 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा सम्पूर्ण देश में की. इस वैक्सीन टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत सर्वप्रथम कोरोना योद्धाओं में स्वच्छताकर्मी, चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ को जिले के शहीद भगतसिंह अस्पताल में जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन अधिकारियों की उपस्थिति में टीका लगाया गया. जिसमें स्वच्छताकर्मी श्रीमती रंजीता वघाड़े कोरोना वैक्सीन लगाने वाली जिले की पहली महिला बनी. जिसके लिए श्रीमती रंजीता ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है. इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से भारती ठाकुर ने उनका पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. साथ ही कोरोना योद्धाओं को पुष्पगुच्छ एवं श्री श्री गुरुदेव की अनमोल वचन एवं मानव जीवन के लिए उपयोगी पुस्तकें भेंट कर सत्कार किया.

इस दौरान श्रीमती ठाकुर ने कहा की वैश्विक कोरोना महामारी और लॉक डाऊन जैसे समय में हमारे स्वच्छताकर्मी बंधुओं ने अपने परिवार से अलग रहकर और अपनी जान जोखिम में डालकर हम आमजनों की सेवा की, इसलिए प्रथम अधिकार से उन्हें वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया. वर्तमान में हम अपने आसपास स्वच्छता का वातावरण देखकर, स्वस्थ जीवन का लाभ ले रहे है, तो यह हमारे स्वच्छताकर्मी बंधुओ की देन है. उन्होंने नगर के नागरिकों से अपील की कि  हम सभी अपने स्वच्छताकर्मी बंधुओ का सम्मान करे, देश को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग प्रदान कर इस देश को परम वैभव पर स्थापित करे. साथ ही इस स्वदेशी निर्मित वैक्सीन के आने वाले चरणों में टीका अवश्य लगाये एवं टीका लगने के बाद धैर्य बनाकर रखे और नियमित रूप से मास्क का उपयोग करे, अपने हाथों को धोयें एवं दो गज की दूरी अवश्य बनाये रखे. इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के अन्य सदस्य उपस्थित थे.


Web Title : ART OF LIVING HONORS CORONA WARRIORS