आर्ट आफ लिविंग ने किया लक्ष्मीतरू के पौधों का रोपण

कटंगी. आर्ट आफ लिविंग संस्था शाखा कटंगी के स्वयंसेवक घर-घर लक्ष्मीतरु के पौधों का रोपण कर रहे है. हर वर्ष वर्षाकाल में इन स्वयंसेवको द्वारा गुरुपूर्णिमा पर्व से पौधों का रोपण करते हुए अगस्त माह के अंत तक लक्ष्मी तरु के पौधे रोपित किये जाते है. इसी कड़ी में नगर के वार्ड नं 12 छतेरा मार्ग स्थित सामुदायिक भवन में स्वयंसेवकों ने लक्ष्मी तरु के पौधों का रोपण किया. इस दौरान वार्ड के बच्चे समर शर्मा, अन्वी शर्मा, सांझी शर्मा एवं वेदांत ठाकुर ने पौधों को लगाया एवं इन्हें संरक्षित एव सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया. आर्ट आफ लिविंग संस्था शाखा कटंगी के स्वयंसेवक भूपेंद्र ठाकुर एवं धीरेंद्र दमाहे ने लक्ष्मीतरु पौधे के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया लक्ष्मी तरु के पौधे को श्री श्री रविशंकर जी द्वारा संवर्धन किया गया है. पूरे देश भर में संस्था  के द्वारा हजारो पौधे को रोपित किया जा रहा है. इस पौधे को न तो भेड, बकरी, खाती है और न कोई पशु नुकसान पहुंचाता है पर्यावरण एवं आयुर्वेद की दृष्टि से यह पौधा बहुत उपयोगी है. जरूरी है हम सब इसे सुरक्षित एवं संरक्षित करे.


Web Title : ART OF LIVING PLANTS LAKSHMITRU