अवंतीबाई की प्रतिमा के खंडित होने से सामाजिक लोगों में आक्रोश, अवंती बाई लोधी महासभा एवं ग्रामीणों ने की शिकायत

बालाघाट.   हट्टा थाना क्षेत्र के परसवाड़ा पंचायत अंतर्गत ग्राम रतनारा में अवंती बाई की प्रतिमा को 25-26 नवंबर की दरमियानी रात्रि किसी असामाजिक तत्व द्वारा क्षतिग्रस्त कर खंडित करने से लोधी समाज सहित अन्य समाज में आक्रोश है. जिसे देखते हएु हट्टा थाना प्रभारी दलबल के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंचे. जहां अवंती बाई लोधी महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों के साथ प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी पर जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. समय रहते कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

जानकारी के अनुसार 25 नवंबर की रात्रि में कुछ अज्ञात तत्वों के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा पर चढ़कर बाकायदा सुनियोजित ढंग से भारी वस्तु से प्रतिमा की आंख, नाक और चेहरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. यंहा ग्रामीणों के बीच अवंती बाई लोधी महासभा के प्रतिनिधि मंडल में मुकेश माहूले, हरीश लिल्हारे, पूर्व सरपंच पन्नालाल कुथराहे, उमाशंकर दमाहे,गजेंद्र सौलखे, अंकुर दमाहे, निक्सन कावड़े, हिनू माहुले दुर्गा लाल शरणागत,संजय नागदेव, संतोष वैध,साहिल दमाहे, मुकेश बघेल, जय लोधी, आत्माराम सुलाखे, डिलन सिंह दमाहे, हँसलाल बागड़े, कुँवरलाल बिसेन, भागवत भाजीपाले, अशोक दमाहे, रामप्रसाद बिसेन, संजय दमाहे एवं ग्रामीणों के द्वारा मौके पर हट्टा थाना प्रभारी इदल सिंह रावत को प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर खंडित करने वाले मामले में जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. इस मामले में थाना प्रभारी ने घटना की निंदा करते हुए मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है. इस मामले में अवंती बाई लोधी महासभा के पदाधिकारी मुकेश माहुले ने कहा कि जिस भी व्यक्ति ने प्रतिमा खंडित की है उस पर कड़ी कार्यवाही की जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह घोर निन्दनीय घटना है. इस घटना से न सिर्फ लोधी समाज बल्कि क्षेत्र के अन्य समाज की भावना भी आहत हुई है. जल्द मामले की जांच कर दोषी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाए.  


Web Title : AVANTI BAI LODHI MAHASABHA AND VILLAGERS COMPLAIN ABOUT VANDALISM OF AVANTIBAIS STATUE