बीएसएनएल कर्मियों का भूख हड़ताल आंदोलन आज

बालाघाट. ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल (एयूएबी) के आव्हान पर 28 जुलाई को बीएसएनएल कर्मी राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल आंदोलन में रहेंगे. गौरतलब हो कि लगातार बीएसएनएल कर्मी संगठन, सरकार के बीएसएनएल विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन कर रहा है. जिसके बावजूद सरकार बीएसएनएल कर्मियों की मांगो को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है. एक बार फिर एयूएबी के आव्हान पर बीएसएनएल कर्मियों ने आज 28 जुलाई को राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल का ऐलान किया है.  

बीएसएनएल एम्लाईज यूनियन जिला सचिव नितिन ब्रम्हें ने कहा कि बीएसएनएल एम्लाईज यूनियन लगातार मोदी सरकार से बीएसएनएल को तुरंत 4 जी सेवा शुरूआत एवं 5 जी की तैयारी, डीओटी द्वारा तत्काल बीएसएनएल को 39 हजार करोड़ रूपये बकाया भुगतान करने, बीएसएनएल को वैश्विक विक्रेताओं से उपकरण खरीदने की अनुमति देने, मोबाईल उपकरणों की खरीद के मामले में बीएसएनएल से भेदभाव न करने, बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए तीसरा वेतनमान संशोधन लागु करने, बीएसएनएल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन संशोधन लागु करने, बीएसएनएल में सीधे भर्ती किये गये कर्मचारियों को 30 प्रतिशत अधिवर्षता लाभ लागु करने, बीएसएनएल के पुररूत्थान में रोड ब्लॉक न करने, उपकरणों की खरीद मामले में बीएसएनएल को समान अवसर सुनिश्चित करने, बीएसएनएल के मोबाईल टावरों और ऑरिक फाइबर से कमाई की वित मंत्रालय की योजना को छोड़ने तथा हर माह की अंतिम तिथि को वेतन वितरित किये जाने की मांग की गई है. जिसको लेकर आज 28 जुलाई को बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन एवं एसोसिएशन एवं अधिकारी यूनियन एवं एसोसिएशन से जुड़े बीएसएनएल कर्मचारी, अधिकारी, बीएसएनएल परिसर में संयुक्त रूप से प्रातः 10. 30 बजे से सायंकाल 6 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. जिसमें सभी यूनियन और एसोसिएशन के बीएसएनएल साथियों से एकजुटता के साथ राष्ट्रव्यापी भुख हड़ताल आंदोलन में शामिल होने का अपील बीएसएनएल एम्लाईज यूनियन जिला सचिव नितिन ब्रम्हें ने की है.


Web Title : BSNL WORKERS HUNGER STRIKE AGITATION TODAY