बालाघाट विधानसभा चुनाव: 1847 बुजुर्ग एवं दिव्यांगो और 7492 मतदान कर्मियों ने किया मतदान, बैहर में सबसे अधिक और वारासिवनी में सबसे कम

बालाघाट. विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले में गत 07 नवंबर से अलग-अलग व्यवस्थाओं के माध्यम से मतदान का कार्य प्रारंभ हो गया है. आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 07 नवंबर से 11 नवंबर तक सुविधा केंद्रों और चलित मतदान केंद्रों के माध्यम से मतदान किया जा रहा है. सुविधा केंद्रों के माध्यम से ऐसे शासकीय सेवक जो मतदान दिवस के दिन अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन चिन्हित स्थानों पर करेंगे. उनके लिए 08, 09 और 10 नवंबर को मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण स्थल एवं सभी रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों और रक्षित केंद्र बालाघाट में सुविधा केंद्र स्थापित किया गए है. जबकि ऐसे मतदाता जो मतदान केंद्रों तक नही पहुंच सकते है. उनके लिए पहली बार चलित मतदान केंद्र बनाए गए, जिनके घर पहुंचकर टीम ने मतदान केंद्र बनाकर मतदान कराया. ये कार्य 07 से 09 नवंबर तक किया गया. शनिवार को भी अनुपस्थित 54 मतदाताओं के लिए चलित मतदान बनाए गए और मतदान कराया गया. जबकि इसमें 48 मतदाता मृत पाए गए.

रक्षित केंद्र बालाघाट में भी हुआ मतदान

10 नवंबर तक जिले की सभी 06 विधानसभाओं में प्रशिक्षण स्थल और रिटर्निंग कार्यालयों में बनाए गए सुविधा केंद्रों पर 6538 और रक्षित केंद्र बालाघाट के सुविधा केंद्र पर 954 पुलिस जवानों ने मतदान किया है. इसमें बैहर विधानसभा में 1259, लांजी में 1051, परसवाड़ा में 1164, बालाघाट में 1074, वारासिवनी में 968, कटंगी में 1022 तथा रक्षित केंद्र बालाघाट में 954 ने डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान किया. इसी तरह 80 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांगजन में 1847 ने 10 नवंबर तक मतदान किया है.


Web Title : BALAGHAT ASSEMBLY ELECTIONS: 1847 ELDERLY AND DISABLED AND 7492 POLLING PERSONNEL CAST THEIR VOTES, HIGHEST IN BAIHAR AND LOWEST IN WARASIVANI