बालाघाट. चरेगांव के पास टिकरिया मार्ग पर सुबह 6 बजे रीछ ने लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिससे घायल मानसिक रूप से विक्षिप्त श्रवणलाल पिता जीवनलाल अड़मे को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
रैयतवाड़ी निवासी श्रवणलाल, मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो घर से बिना बताये कहीं भी घूमते रहता था. जिसके चलते आज सुबह वह घर से चरेगांव जा रहा था, इसी दौरान चरेगांव के पास टिकरिया मार्ग पर वन्यप्राणी रीछ ने उस पर हमला कर दिया.
जिससे गंभीर रूप से घायल श्रवणलाल पर बच्चों की नजर पड़ी. जिन्होंने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. जिनसे वनविभाग को मिली सूचना के बाद वनविभाग के अमले ने उसे लामता अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे रिफर पर जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. नियमानुसार वनविभाग द्वारा एक हजार रूपये की सहायता राशि घायल के ईलाज के लिए वनविभाग द्वारा परिजनों को दी गई है.