जरूरतमंदो को किया गया कंबल का वितरण

बालाघाट. 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस एवं 6 दिसंबर भारतीय संविधान के निर्माता डा. बाबा साहब आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अधीक्षण यंत्री छतरपुर युवराज वारके, उनकी जीवन संगीनी भारती वारके एवं व्यवसायी बद्रीप्रसाद अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नि विधादेवी अग्रवाल तथा समस्त अग्रवाल परिवार के सहायता से दिव्यांग, वृद्ध तथा जरूरतमंद जनों को कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेएसटी कालेज के प्राचार्य प्रो. पी. आर. नंदेलकर ने कहा कि हमारी नैतिक मानवीय जिम्मेदारी है कि हम अपनी आय का छोटा सा हिस्सा उन पर व्यय करे जिन्हें हमारी जरूरत है. भारत के महापुरूषों ने यही किया. जिनके पद चिन्हों पर भारत खुशहाल है. इस मानवसेवा में निरंतररत रहने वाले दिव्यांग विधायक के संस्थापक भारत मेश्राम को उन्होने साधुवाद भी दिया. जरूरतमंदाजनों को चिन्हित करने का कार्य अधिवक्ता पदमा सुर्यवंशी द्वारा किया गया. वही आंबेडकर सार्वजनिक समिति के समस्त पदाधिकारियों ने सभी दानदाताओं को साधुवाद देते हुए कहा कि मानव को मानव के जरूरत के समय काम आना ही मानव धर्म है.


Web Title : BLANKETS DISTRIBUTED TO THE NEEDY