दिवंगत खेल शिक्षक गोरेलाल हरिनखेड़े को नपाध्यक्ष एवं खेल शिक्षकों ने दी ने भावभीनी श्रद्धांजलि

बालाघाट. नगरपालिका स्कूल के दिवंगत अतिथि खेल शिक्षक दिवंगत गोरेलाल हरिनखेड़े को नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने भावभीनी श्रद्वाजंलि अर्पित की. गौरतलब हो कि वे विगत 10 वर्षो से स्कूल में पदस्थ थे. श्रद्धांजलि सभा खेल विभाग कराटे प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित की गई थी. जहां खेल शिक्षक गोरेलाल हरिनखेड़े के निधन पर आयोति शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान नपा सभापति श्रीमती संगीता खगेश कावरे एवं जिले के शिक्षा विभाग एवं ट्राइबल विभाग के खेल शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी. नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने कहा कि दिवंगत गोरेलाल हरिनखेड़े के साथ, पूरा नपा परिवार है, उनके परिवार को नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में जो भी संभव होगा, वह मदद की जाएगी. श्रद्वाजंलि सभा में क्रीड़ा अधिकारी दीपक गिरी गोस्वामी, राजेश बिसेन, डिलेन्द्र राहंगडाले, शैलेंद्र नगपुरे, हरीश धुवारे, आजाद शिक्षक संघ अध्यक्ष आशीष बिसेन, करण मेरावी, सुश्री रूबी अली, एथलेटिक संघ नरेश धुवारे, किक्रेट कोच गुड्डू वर्मा, कमल तिलासे, पुरुषोत्तम लिल्लारे, हाकी कोच सुनीता सिद्दीकी, कोच सलीम सिद्धीकी, केदारनाथ ठाकरे, शंकरलाल राहंगडाले, राजेंद्र सहारे, विजय बिलेरिया, श्रीमती रीना रत्नेरे, हेमंत ठाकरे एवं कराते कोच सजिन्द्र कृष्णन कुट्टी उपस्थित थे. सभी कर्मचारियों एवं खेल संघों के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से शासन, जिला प्रशासन एवं सरकार से भी निवेदन किया कि उनके परिवार को राहत राशि एवं अनुकंपा नौकरी मिल जाए तो उस परिवार के लिए राहत होगी.


Web Title : SPORTS TEACHERS PAY RICH TRIBUTES TO LATE SPORTS TEACHER GORELAL HARINKHEDE