कुंये में मिला महिला का शव

बालाघाट. परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम ग्राम चीनी में 35 वर्षीय अर्चना पति मुरलीधर पंद्रे का शव कुंये में दिखाई दिया. बताया जाता है कि महिला अर्चना पति मुरलीधर पंद्रे का मानसिक स्वास्थ्य विगत कुछ समय से खराब चल रहा था. मिली जानकारी अनुसार मृतिका के ससुर सावनलाल ने परसवाड़ा पुलिस को बताया कि लड़का मुरलीधर कमाने खाने बाम्बे गया है. घर में बहू अर्चना और नाती अश्विन रहते है. 28 अप्रैल की दोपहर नाती अश्विन अपनी मां को ढूंढने लगा तो, तब हमें पता चला कि बहु घर पर नहीं है. जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई किन्तु उसका कोई पता नहीं चल पाया. जब हम लोग उसे ढंुढते हुए सुनेश तेकाम के कुंये के पास पहुंचकर नीचे झांककर देखे तो पानी के कुंये में उसकी चप्पल दिखाई दी. किसी अनहोनी की आशंका से उन्होंने गांव के कोटवार जैनप्रसाद मंडलेकर और गांव के अन्य लोगों को सूचना दी. जिसके बाद जब कुंये में गल डालकर देखा गया तो गल में बहू अर्चना द्वारा पहनी गई साड़ी फंसी, जब उसे ऊपर खिंचा गया तो बहु का शव दिखाई दिया.  

ससुर सावनलाल ने पुलिस को बताया कि काफी समय से बहु की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसका ईलाज गोंदिया और जबलपुर से चल रहा था. जिससे भी बहु की मानसिक स्थिति में कोई सुधार नहीं था और अक्सर वह बिना बताये घर से बाहर चली जाती थी, संभवतः इसी बीमारी से तंग आकर उसने कुंये में खुदकर आत्महत्या कर ली है. बहरहाल परसवाड़ा पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद आज 29 अप्रैल को शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले मंे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.


Web Title : BODY OF WOMAN FOUND IN KUNYE