कुंये में मिला महिला का शव

बालाघाट. कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम घुनाड़ी में 15 दिसंबर की सुबह एक महिला का शव उसके घर के ही आंगन में स्थित कुंये में दिखाई दिया. जिसकी परिजनों से सूचना मिलने के बाद कटंगी पुलिस ने ग्राम में मृतिका के घर पहुंचकर शव बरामद करने के बाद पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.  

बताया जाता है कि घुनाड़ी निवासी 35 वर्षीय बबीता पति हेम कल्याण भालेकर वर्ष 2006 में तिरोड़ी क्षेत्र अंतर्गत बड़वानी में हुआ था. जो विगत 2 माह से अपनी मायके घुनाड़ी में थी. परिजनों की मानें तो बबीता कुछ समय से मानसिक बीमारी से ग्रस्त थी. बीती रात को परिवार के सभी लोगों के साथ खाना खाने के बाद बबीता सोने चली गई थी. आज 15 दिसंबर को सुबह उठे तो देखा कि बबीता अपने बिस्तर पर नहीं थी, जब काफी देर तक खोजबीन की गई तो उसका कुछ पता नहीं चला और जब घर के आंगन में बने कुंये में देखा तो कुंये में उसका शव पड़ा था. जिसके बाद इसकी सूचना कटंगी पुलिस को दी गई. बताया जाता है कि मृतिका बबीता के दो पुत्र है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि मानसिक बीमारी से परेशान महिला ने स्वयं कुंये में कूदकर आत्महत्या की है. बहरहाल कटंगी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है, जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि महिला की मौत की वास्तविक वजह क्या है? बहरहाल कटंगी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है, जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि महिला की मौत की वास्तविक वजह क्या है? 


Web Title : BODY OF WOMAN FOUND IN KUNYE