जघन्य एवं सनसनीखेज हत्या के आरोपी भाईयों को आजीवन कारावास

बालाघाट. आरक्षी केन्द्र लालबर्रा के जघन्य और सनसनीखेज हत्याकांड के दो आरोपियों बेलगांव निवासी 26 वर्षीय संजय उर्फ पप्पु पिता झनकान माने और 24 वर्षीय विक्की उर्फ नीलम पिता झनकार माने को आजीवन कारावास और 5-5 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित करने का आदेश, विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) के. एस. बारिया, की अदालत ने दिया.

मामले में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक कपिल कुमार डहेरिया ने पैरवी की थी. सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रीता यादव ने बताया कि 14 अगस्त 2020 को करीबन 09. 30 बजे देवदास के मोबाईल पर संजय माने का फोन आया. संजय ने बताया कि मै अपनी बहन रामप्यारी के घर बकोडा में हूं और धर्मेन्द्र बोरकर मुझसे पुरानी बात पर से झगडा विवाद करने की कोशिश कर रहा है, जिसके बाद देवदास अपने पुत्र के साथ बकोड़ा पहुंचे और  संजय माने और विक्की माने को समझाया. जिसके बाद देवदास ने धर्मेन्द्र को भी समझाया. जिसके बाद देवदास, अपने पुत्र के साथ घर वापस आ गया. लगभग एक घंटा बाद पता चला कि संजय माने और विक्की माने धर्मेन्द्र बोरकर के साथ नाले के किनारे रोड पर विवाद कर रहे है. जब देवदास अपने पुत्र के साथ, यहां पहुंचे तो देखा कि विक्की माने ने धर्मेन्द्र को दोनो हाथो से पकडा है और संजय ने अपने हाथों में टंगिया से धर्मेन्द्र के सिर पर मारा. जिसके बाद देवदास और पुत्र को पास आता देख, वह माने बंधु यह कहकर भाग गए कि हमसे जो दुश्मनी करेगा उसका यही हाल करेंगे. धर्मेन्द्र के सिर पर टंगिया से हमला किए जाने के कारण, वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसी दौरान धर्मेन्द्र ने देवदास और उसके पुत्र को बताया था कि मैने संजय के खिलाफ रिपोर्ट किया था उसी बात पर संजय और विक्की ने मेरा यह हाल कर दिया है. जिसके बाद घायल धर्मेन्द्र शासकीय अस्पताल लालबर्रा लाया गया, जहां धर्मेन्द्र डॉ. ने मृत घोषित कर दिया गया. जिसकी रिपोर्ट पर लालबर्रा पुलिस ने विक्की और संजय माने के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया था. जिसमें विचारण उपरांत प्रकरण में पेश की गई सकारात्मक साक्ष्य के आधार पर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय ने कारावास और अर्थदंड की सजा से दंडित करने का आदेश दिया है.


Web Title : BROTHERS ACCUSED OF HEINOUS AND SENSATIONAL MURDER SENTENCED TO LIFE