रक्तदान कर मनाया श्रीश्री का जन्मदिवस

बालाघाट. आर्ट ऑफ लिविंग संस्था 13 मई को परम पूज्य गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी का 66 वां जन्मोत्सव  स्वयंसेवकों के द्वारा सेवा-साधना-सत्संग के साथ सेवा दिवस के रूप में मनाया. जिसमें सुबह सामूहिक योग-ध्यान एवं सुदर्शन क्रिया की गई. जिसके बाद सिन्धु भवन के समक्ष ब्लड बैंक वैन में 21 लोगों ने रक्तदान किया. साथ ही अनेक लोगों ने जरूरत पड़ने पर भविष्य में रक्तदान करने का संकल्प लिया.

इस अवसर संस्था के सदस्यों ने भी उपस्थित होकर रक्तदान करने पहुंचे. साथ ही रात्रि 08 बजे से गुरूपूजा-भजन संध्या एवं ध्यान का आयोजन किया गया. जहां गुरूदेव ने ऑनलाईन लाईव विश्व शान्ति के लिये ध्यान कराया. जिसमें 170 से अधिक देशों के लोगों ने शामिल होकर ध्यान कर विश्व शांति के लिये प्रार्थना की.  

इस अवसर पर संस्था की ओर से रक्तदाताओं, समाजसेवियों एवं परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान किया गया.  

बच्चों के लिये 15 मई से होगा योग शिविर-कुमुद

बच्चों की योग प्रशिक्षक कुमुद राहंगडाले ने इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों को जानकारी देते हुए बताया कि 08 से 13 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिये आर्ट एक्सल योग शिविर का आयोजन हैप्पीनेस सेन्टर भटेरा रोड में 15 से 18 मई तक सुबह 07 से 09 बजे तक किया जा रहा है. जिसमें खेल प्रक्रियाओं के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षित कर सिखाया जाता है.

डॉ., महिलाओं और युवा ने किया रक्तदान

श्री श्री के जन्मोत्सव पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में डॉ. घनश्याम परते, महिला रीना राठौड़ एवं रचना सोलंकी और 18 वर्षीय युवा वंश सचदेवा ने पहली बार रक्तदान करने पर कहा कि मैं अपने आपको आज गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ और रक्तदान करते हुऐ मन बहुत खुश है कि हम दूसरों के किस तरह काम आ सकते हैं इसिलिये हम सभी युवाओं को आगे आकर रक्तदान जरूर करना चाहिये.  

रक्तदाताओं का रमेश रंगलानी ने किया आभार

इस अवसर पर संस्था के सदस्य रमेश रंगलानी ने रक्तदान करने पहुंचे सभी लोगों का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां पूरा विश्व व हमारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था. ऐसे समय में भी सेवा के लिये आगे आने वाली सभी संस्थाओं एवं लोगों के द्वारा किये जा रहे कार्य वन्दनीय हैं.

इन्होंने किया रक्तदान

इस रक्तदान शिविर में विजय सचदेव,वैभव माधवानी, डॉ. हेमंत राहंगडाले,कपिल वाधवानी, डॉ. मिनेश मेश्राम, वंश सचदेव, रीना राठौर, सुरजीत सिंह ठाकुर, डॉ. घनश्याम परते, गजेन्द्र भारद्वाज, रचना सोलंकी, विक्की पालेवार, अखिलेश चौरे, आयुष वाधवानी, करण बिसेन, राहुल मालवीय,ओमप्रभु बुड्डेकर, हरीश मर्सकोले,आशुतोष सोनेकर, धीरेन्द्र(बन्टी) बत्रा ने रक्तदान किया.


Web Title : CELEBRATING SRI SRIS BIRTHDAY BY DONATING BLOOD