275 करोड रुपए की परसवाड़ा बगलीपाठ सिंचाई परियोजना को मंजूरी, मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

बालाघाट.  जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा को विकास की एक और उपलब्धि आज मिली है. 275 करोड़ रुपए की लागत वाली परसवाड़ा बगलीपाठ माइक्रो प्रेशराइज सिंचाई परियोजना को कल कैबिनेट बैठक में मंजूरी प्रदान कर दी गई है और आज प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है.  जनपद पंचायत परसवाड़ा के अध्यक्ष समल धुर्वे ने परसवाड़ा बगलीपाठ माइक्रो सिंचाई परियोजना की स्वीकृति अनुशंसा किए जाने पर जानकारी देते हुए बताया कि आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे जी की दूरदर्शिता, लगन एवं क्षेत्र की जनता के प्रति सेवा भावनाओं के कारण 275 करोड़ रुपए की यह योजना स्वीकृत हुई है.   मंत्री कावरे जी द्वारा मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के 22 फरवरी 2023 को लामता आगमन पर अपने भाषण में बगलीपाठ योजना को स्वीकृति दिलाए जाने की मांग की थी. मंत्री जी की मांग पर मुख्यमंत्री जी द्वारा मंच से इस योजना को स्वीकृत करने की घोषणा की थी. इसी तारतम्य में बजट 2023-24 में इस योजना को शामिल किया गया. यह योजना परसवाड़ा तहसील के ग्राम बगलीपाठ के निकट बंजर नदी पर प्रारंभ की जायेगी. आधुनिक तकनीक से बंजर नदी के पानी को लिफ्ट कर होज सिस्टम पाइप के माध्यम से किसानों के खेत तक सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जायेगा.  आजादी के 75 वर्षों बाद भी परसवाड़ा में कोई ऐसी बड़ी योजना संचालित नहीं थी. जिससे असिंचित भूमि पर आवश्यकतानुसार सिंचाई की जा सके. बगलीपाठ माइक्रो सिंचाई परियोजना परसवाड़ा क्षेत्र के 30 गांव कुमादेहीकालेगांव, पर्रापुरसैलामालखेड़ीमोहगांवखापाघानाकोरजा, दलवाड़ाहर्राभाटसरेखा, धनवार ठेकेदारीधनवार रैयतझुलुपनारनापरसाटोलाचरेगांवकश्मीरी भीलेबानीसुरवाहीखैरलांजी ठेकेदारीखैरलांजी रैयतचंदियाधानुटोलामजगांव मालसांडामजगांव रैयततीरगांवगरारी बेहरा को शामिल किया गया है जिनकी कृषि मानसून पर निर्भर थी पानी के स्रोत का स्तर नीचे है जमीन ऊंची नीची है इस परिस्थिति को ध्यान में रखकर यह योजना बनाई गई है. इस योजना से इन गांव के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी 8000 हेक्टेयर तक सिंचाई का रकबा बढ़ेगा सूखे का दंश झेल रहे लगभग 10000 किसान लाभान्वित होंगे खरीफ फसल का उत्पादन भी बढ़ेगा.

किसान अन्नदाता है उनकी तकलीफ से वाकिफ हूंसिंचाई का पानी उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता

मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं मैं उनकी तकलीफ से वाकिफ हूं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है मंत्री बनने के बाद मैंने जल संसाधन विभाग के अफसरों की पूरी टीम लगा दी थी. उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मेरे परसवाड़ा के सूखे का दंश झेल रहे किसानों के लिए योजना बनाकर प्रस्तुत करें. इतने करोड़ों की योजना की स्वीकृति का श्रेय क्षेत्र की जनता को जाता है जिन्होंने मुझे वोट देकर अपना विश्वास जताया दो-तीन साल के अंदर परसवाड़ा की तस्वीर बदल जाएगी.

Web Title : CHIEF MINISTER TO LAY VIRTUAL FOUNDATION STONE FOR RS 275 CRORE PARASWADA BAGLIPATH IRRIGATION PROJECT