11 जून को जारी होगी नगरीय निकाय की अधिसूचना

बालाघाट. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के 04 नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, लांजी एवं कटंगी के निर्वाचन के लिए 11 जून को अधिसूचना जारी की जायेगी और इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू होगा, जो 18 जून तक चलेगा. प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की जांच 20 जून को की जायेगी. चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 22 जून को अपना नाम वापस ले सकेगें. नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 22 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा.

नगरीय निकायों के निर्वाचन ईव्हीएम मशीन से कराये जायेंगें. जिले की नगर पालिका परिषद वारासिवनी में प्रथम चरण में 06 जुलाई को मतदान कराया जायेगा. नगरीय क्षेत्र वारासिवनी में 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 32 मतदान केन्द्र बनाये गये है. इसी प्रकार नगर पालिका परिषद बालाघाट, नगर पंचायत कटंगी एवं लांजी में द्वितीय चरण में 13 जुलाई को मतदान कराया जायेगा. नगर पालिका बालाघाट के 33 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 93 मतदान केन्द्र बनाये गये है. नगर परिषद कटंगी के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 20 एवं नगर परिषद लांजी के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाये गये है. मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. पहले चरण के नगरीय निकाय की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी.

नगरीय निकाय के चुनाव दलीय आधार पर होंगें अतः दलों के प्रत्याशियों को उनके निर्धारित चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेंगें. निर्दलीय प्रत्याशियों को आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव चिन्हों में से आबंटित किये जायेंगें. इस बार पार्षदों को भी अपना व्यय लेखा रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा. पार्षदों को 30 दिनों के भीतर अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करना होगा. पार्षद पदों के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा, नगरपालिक निगम में जनगणना 2011 के अनुसार 10 लाख से अधिक जनसंख्या पर 8 लाख 75 हजार और 10 लाख से कम जनसंख्या पर 3 लाख 75 हजार होगी. इसी तरह नगरपालिका परिषदों में एक लाख से अधिक जनसंख्या पर 2 लाख 50 हजार, 50 हजार से एक लाख तक की जनसंख्या पर एक लाख 50 हजार और 50 हजार से कम जनसंख्या पर पार्षदों के निर्वाचन व्यय की अधिक व्यय सीमा एक लाख रूपये होगी. नगर परिषदों के लिए अधिकतम व्यय सीमा 75 हजार रूपये होगी.

निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर-07632-240060 पर चुनाव संबंधी शिकायतें दी जा सकती है. नगरीय निकाय चुनाव में पेड न्यूज पर भी निगरानी रखी जायेगी. सभी राजनैतिक दल एवं प्रत्याशी यह सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों का उपयोग न हो और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो.


Web Title : CIVIC BODYS NOTIFICATION TO BE ISSUED ON JUNE 11