10 वीं के विद्यार्थियो ने दिया सेवा का संदेश, बालक छात्रावास में विद्यार्थियों को वितरित किी खाद्य सामग्री

बालाघाट. एक निजी शिक्षण संस्था में अध्ययनरत कक्षा दसवी के लगभग एक दर्जन बच्चों सेवा का संदेश दिया. सभी बच्चों ने आज बालक छात्रावास में पहुंचकर वहां रह रहे बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया. विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवक युवा दल नामक संगठन बनाकर सेवा करने का संकल्प लिया है. उनके पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन के माध्यम से छात्रावास, अस्पताल, निराश्रित केन्द्रो में जाकर लोगो की सहायता करने का कार्य करेगें.  इसी कडी में आज अंश मानेश्वर, अर्चित पाण्डे, आदित्य सोनबिरसे, प्रयूष लिल्हारे, देवाांश सिंह, जय कुशरे एवं अतुल बुधरानी सहित अन्य विद्यार्थियों ने बालक छात्रावास पहुंचे और पहले बच्चों से संवाद किया फिर खाद्य सामग्री का वितरण किया. संगठन के आर्चित पांडे ने बताया कि हम लोगो ने नये संगठन बनाकर जरूरतमंद लोगो की सेवा करने का संकलप लिया है. हमारे संगठन में और भी लोग जुडते जा रहे है.  


Web Title : CLASS 10 STUDENTS DISTRIBUTE FOOD ITEMS TO STUDENTS IN BOYS HOSTEL