15 और 17 को होंगी पांचवी और आठवी की परीक्षा, संशोधित समय सारिणी जारी, परिवर्तित समय पर होगा पेपर

बालाघाट. 11 अप्रैल को राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा पांचवी एवं आठवी के निरस्त और स्थगित परीक्षा की संशोधित समय सारिणी जारी कर दी गई है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पांचवी का गणित एवं संगीत विषय का पेपर 15 अप्रैल और आठवीं के संस्कृत विषय का पेपर 17 अप्रैल को होगा. हालांकि इस बार समय परिवर्तित किया गया है. अब पेपर दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4. 30 बजे तक होगा.

गौरतलब हो कि आठवीं का 01 अप्रैल को संस्कृत का पेपर लीक हो जाने की वजह से निरस्त कर दिया गया था. जबकि 3 अप्रैल को पांचवी एवं आठवीं के गणित विषय का पेपर स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद से लगातार पांचवी एवं आठवी के परीक्षार्थियों में शेष प्रश्नपत्रों की परीक्षा को लेकर इंतजार बना था. जिस इंतजार को राज्य शिक्षा केन्द्र ने 11 अप्रैल को जारी किये गये संशोधित परीक्षा परिणाम से खत्म कर दिया है.  

Web Title : CLASS 5 TH AND 8TH EXAMS TO BE HELD ON 15TH AND 17TH, REVISED TIMETABLE RELEASED, PAPER WILL BE HELD ON CHANGED TIME