हट्टा बावली को स्वच्छ और सुंदर बनाने चलाय गया सफाई अभियान, पौधारोपण और कपड़े के थैलों का वितरण

बालाघाट. जिले के पर्यटन और पुरातत्व स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और जिला पंचायत सीईओं डीएस रणदा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है. इसी कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 12 जून को प्रदेश शासन के अधीन हट्टा की बावली में स्वच्छता अभियान चलाया गया. डीएटीसीसी और ग्राम पंचायत के सहयोग यहां स्वच्छताग्राही शीला पटले अपनी महिला मंडल की टीम के पहुंची. इनके अलावा जनपद सदस्या रंजना वैद्य, सरपंच सोनेकर, जन अभियान परिषद, गायत्री परिवार, पुलिस जवान और बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने शामिल होकर करीब दो घंटे तक श्रमदान किया.

सुबह सर्वप्रथम बावली के उपरी परिसर में ऊगी घास एवं  झाडियों की गैती फावड़े से साफ-सफाई की गई. इसके बाद बावली के पानी में फेंकी गई पॉलीथिन, खाली बोतलें और पाउच सहित अन्य गंदगी को साफ कर बोरी में भरा गया. जिसे पंचायत के वाहन से बाहर  टैंक में फिकवाया गया. डीएटीसीसी अधिकारियों ने पर्यटन स्थलों में स्वच्छता रखने, पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार व सुरक्षित पर्यटन स्थल को लेकर शपथ भी दिलवाई गई. वहीं इसके बाद सभी पंचायत भवन पहुंचे. यहां पौधारोपण किया. वहीं हट्टा की स्वच्छता ग्राही शीला पटले ने सभी को कपड़े के बने थैलों का वितरण किया.

कार्यक्रम में जनपद सदस्य रंजना वैद्य, पर्यटन प्रबंधक एमके यादव, सरपंच उमेश सोनेकर, स्वच्छताग्राही शीला पटले, रिद्धेश्वरी नगपुरे, बैजंती कटरे, अजय ठाकुर, वीरेन्द्र बिसेन, विजय सूर्यवंशी, निकास एड़े, विनय कृष्ण चौधरी, पुष्पा चौधरी, पुष्पेश्वर पिछोड़े, प्रभा चौधरी, सचिन चंदेलवार, सुनीता मिश्रा, आरती साठे, रेखा ठाकरे, महेन्द्र यादव, मलिक, राजा कड़वे, श्रीचंद्र चौधरी,सुक्कू नेवारे, प्रआर राजेश पटेल, आर रविशंकर बघेल, मोहन पटेल, रूपेन्द्र ठाकरे सहित हट्टा पंचायत प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समिति, जन अभियान परिषद, परामर्शदाता, गायत्री परिवार, महिला मंडल, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन शामिल थे.


Web Title : CLEANLINESS DRIVE, PLANTATION AND DISTRIBUTION OF CLOTH BAGS WERE CARRIED OUT TO MAKE HATTA BAOLI CLEAN AND BEAUTIFUL.