विश्व पर्यावरण दिवस पर कान्हा टायगर रिजर्व में बंजर नदी में चला सफाई अभियान

बालाघाट. कान्हा टायगर रिजर्व में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. जिसका उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध रखना है. हर वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के लिए एक थीम रखी जाती है और इस वर्ष की थीम ’’पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली’’ है. इस थीम के अनुसार शहर-गांव को हरा-भरा करना, पेड़ लगाना, जगह-जगह बगीचों को बनाना एवं नदियों की सफाई करना आदि है. इस अवसर पर कान्हा टाइगर रिजर्व के तत्वाधान में ‘‘स्वच्छ बंजर अभियान‘‘ का आयोजन किया गया. बंजर नदी कान्हा टायगर रिजर्व की दक्षिण पश्चिमी सीमा से लगकर लगभग 45 कि. मी. बैहर के पास समनापुर से मोचा के नजदीक कुटवाही गांव तक बहती है. इस 45 कि. मी. को 11 छोटे-छोटे भागों में विभाजित कर लगभग 200 लोगों की सहभागिता से इस सफाई अभियान को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक पूर्ण कराया गया.  

सफाई अभियान में कान्हा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों, कर्मचारियों के अतिरिक्त विश्व प्रकृति निधि-भारत के प्रतिनिधि, कार्बेट फाऊंडेशन, सिंघीनावा फाऊंडेशन, टायगर रिजर्व के आसपास बने रिसोर्ट एवं ईको विकास समिति के सदस्यों ने सहभागिता दी तथा बंजर नदी में फैले लगभग 250 कि. ग्रा. कचरे जिसमें प्लास्टिक के पैकेट, बोतल, कांच इत्यादि अजैविक कचरे का संग्रहण किया गया. यह सम्पूर्ण कार्यक्रम कान्हा टायगर रिजर्व क्षेत्र संचालक एस. के सिंह, भा. व. से. के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया. इस अवसर पर उप संचालक एन. एस. यादव, भा. व. से., सहायक संचालक एस. के. सिन्हा, पार्क अधीक्षक सुधीर कुमार मिश्रा, रामेश्वर उइके, आर. बी. पाठक, क्रान्ति झारिया, बृजेन्द्र पांडंे एवं कान्हा टायगर रिजर्व परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती सीता जामरा उपस्थित थे.  

कार्यक्रम के समापन पर उप संचालक एन. एस. यादव, भा. व. से. ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बंजर सफाई अभियान एक दिन का कार्यक्रम न होकर बंजर के आसपास के रहने वाले लोग इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करें तथा पर्यावरण के लिये यदि हम जो भी कार्य करते है जैसे स्वच्छता, वन संवर्धन आदि कार्य ये ऐसे होते है जैसे किसी यज्ञ में आहुती डालना.


Web Title : CLEANLINESS DRIVE UNDERWAY IN BARREN RIVER IN KANHA TIGER RESERVE ON WORLD ENVIRONMENT DAY