कलेक्टर एवं एसपी ने नगरीय क्षेत्र वारासिवनी एवं लालबर्रा विकासखंड के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने 05 जुलाई को नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और 06 जुलाई को होने वाले मतदान की तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने लालबर्रा विकासखंड में पंचायत निर्वाचन के लिए बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान वारासिवनी एसडीएम के. सी. बोपचे, लालबर्रा तहसीलदार रामबाबू देवांगन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे. मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान संवेदनशील मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई.

ग्राम गर्राटोला के प्राथमिक शाला में बनाये गये मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने प्राथमिक शाला के बच्चों से चर्चा की और उनसे पढ़ाई के संबंध में सवाल किये. इस दौरान उन्होंने कक्षा शिक्षक से बच्चों को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन, गणवेश एवं पुस्तकों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान बच्चों को उन्हें चाकलेट भी दिये. अधिकारियों द्वारा ग्राम कनकी, मोहगांव-ध., जाम एवं लालबर्रा के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया. लालबर्रा में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण के लिए बनाये गये स्थल का भी उन्होंने निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा. ग्राम कनकी की माध्यमिक शाला के निरीक्षण के दौरान शाला के सहायक शिक्षक डी. के. गौतम 16 जून से बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. इस पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने एवं शाला के प्रधान पाठक व्ही. एस. उके को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये.


Web Title : COLLECTOR AND SP INSPECTS POLLING BOOTHS IN URBAN AREAS OF WARASIVANI AND LALBARA VIKASKHAND