नाहरवानी में धान खरीदी केन्द्र के शेड निर्माण में देरी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, सरपंच, सचिव को लगाई फटकार

बालाघाट. मनरेगा के अंतर्गत जिले के समस्त धान खरीदी केन्द्रों पर प्लेटफार्म-शेड बनाये जा रहे है. कलेक्टर दीपक आर्य ने आज 17 नवंबर को ग्राम नाहरवानी में बनाये जा रहे शेड का निरीक्षण किया. शेड का कार्य अब तक पूर्ण नहीं किये जाने एवं कार्य प्रारंभ करने में विलंब किये जाने को लेकर कलेक्टर श्री आर्य ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और मौके पर ही ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को चेतावनी दी कि 10 दिनों के भीतर शेड का कार्य पूर्ण नहीं किया जायेगा तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी और उनकी सेवा समाप्त की जायेगी. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मनरेगा की राशि से बनने वाले प्लेटफार्म-शेड का कार्य धान खरीदी प्रारंभ होने तक पूर्ण हो जाना चाहिए था. कलेक्टर श्री आर्य ने ग्राम नहरवानी के आरोग्य केन्द्र के बंद पाये जाने पर केन्द्र की प्रभारी एएनएम को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये.

Web Title : COLLECTOR EXPRESSES DISPLEASURE OVER DELAY IN CONSTRUCTION OF SHED OF PADDY PROCUREMENT CENTRE IN NAHARWANI, REPRIMANDED SARPANCH, SECRETARY